Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेट की जलन के घरेलू उपाय

Advertiesment
हमें फॉलो करें पेट की जलन
NDND
पेट में कई बार तेज जलन होती है, कभी इतनी तेज होती है कि लगता है जैसे पेट में आग लग गई हो या भट्टी जल रही हो। यह जलन खान-पान पर भी निर्भर रहती है।

कभी मिर्च न खाने वाले या कम खाने वाले को ज्यादा मिर्च का भोजन खाना पड़ जाए, तो भी यह परेशानी आ सकती है। कभी शरीर में गर्मी बढ़ जाने से भी जलन होती है, पेट हमारे शरीर का केन्द्र होता है, इसमे किसी प्रकार की खराबी नहीं होना चाहिए।

चिकित्सा : पुष्कर मूल, एरंड की जड़, जौ और धमासा चारों को मोटा-मोटा कूटकर शीशी में भर लें। एक गिलास पानी में दो चम्मच चूर्ण डालकर उबालें। जब पानी आधा कप बचे तब उतारकर, आधा सुबह व आधा शाम को पी लिया करें। पेट की जलन दूर हो जाएगी। यह प्रयोग 8 दिन तक करके बंद कर दें।

इस प्रयोग के साथ उचित पथ्य आहार का सेवन और अपथ्य का त्याग रखना आवश्यक है। पथ्य आहार में प्रायः कच्चा दूध और पानी एक-एक कप मिलाकर, इसमें एक चम्मच पिसी मिश्री या चीनी डालकर फेंट लगाएँ और खाली पेट चाय या दूध की जगह पिएँ। चाय या दूध न पिएँ। इस तरह दिन में दो या तीन बार यह लस्सी पिएँ। भोजन के अन्त में आगरे का पेठा या पका केला खाएँ। सुबह-शाम एक-एक चम्मच प्रवालयुक्त गुलकंद खाएँ, दोपहर में आँवले का मुरब्बा (एक आँवला) खूब चबा-चबाकर खाएँ। तले हुए और उष्ण प्रकृति के पदार्थ न खाएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi