Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिजली का झटका लगना

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिजली तार करंट
NDND
घरों में पुराने हो चुके बिजली के तार अक्‍सर कट या छिल जाते हैं, इससे करंट लग जाता है। कई बार प्रेस करते समय या बिजली का ही कोई काम करते समय करंट लग जाता है। यह शॉक कभी जबरदस्त होता है और संबंधित को बेहोश कर देता है या जान भी ले सकता है।

जहाँ बिजली का झटका लगा वह अंग सुन्न हो सकता है, लकवाग्रस्त हो सकता है, श्वास रुक जाती है तथा शरीर नीला पड़ जाता है। यदि ऐसा हो तो इस प्रकार उपचार करें-

उपचार : जिसे करंट लगा हो, उसे छूने में आपको भी करंट लग सकता है, तुरंत स्विच बंद करें, यदि संबंधित विद्युत तार के संपर्क में है तो तार को लकड़ी से अलग करें।

* डॉक्टर को सूचित कर दें, उसके आने तक बेहोश व्यक्ति को अपने मुँह से साँस दें।

* उसके सीने की मालिश करें, जहाँ दिल होता है, इससे धड़कन चलती रहेगी।

* अस्पताल में भरती करना पड़े तो तुरंत कर दें, वहाँ उसे ऑक्सीजन देकर राहत पहुँचाई जा सकती है।

* यदि व्यक्ति होश में है तो जले हुए या करंट से घाव हुए स्थान पर मरहम लगाकर पट्टी बाँध दें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi