सर्दियों में रेशमी त्वचा पाएँ
त्वचा निखारने के आसान नुस्खे
* तीन-चार बादाम दूध में भिगो दें। जब फूल जाएँ तब उन्हें दूध में पीसकर लेप बना लें और रात को बिस्तर पर जाने से पहले कुछ देर तक चेहरे पर मालिश करें और सबेरे पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे का रंग साफ होगा।* यदि आपकी त्वचा शुष्क हो तो एक पका केला मसलने के बाद उसमें चार-पाँच बूंद गुलाब जल मिलाकर अच्छी तरह फेंटे और पैक बना लें। इसे आप चेहरे पर लगा रहने दें फिर पानी से चेहरा धो लें। इससे त्वचा की शुष्कता दूर होकर कोमलता आएगी।* बेसन में थोड़ा दही मिलाकर लेप बना लें और उसे चेहरे पर लगाएँ। कुछ देर लगा रहने दें। फिर चेहरे को पानी से धो लें। इससे त्वचा का रंग सुधरेगा तथा चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झुर्रियाँ आदि दूर होंगी।* एक चम्मच शहद में एक चम्मच पानी मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। सूख जाने पर पानी से धो लें। इससे त्वचा चिकनी और कोमल होगी।
* दूध, शहद, संतरे का रस तथा गाजर का रस लेकर अच्छी तरह मिलाकर लेप तैयार कर लें। इससे चेहरे पर धीरे-धीरे मालिश करें। कुछ देर बाद चेहरा धो लें। इससे त्वचा की रंगत में निखार आएगा। हरी सब्जियों के पानी से चेहरा धोने से भी त्वचा में चमक आती है।
* दूध तथा नीबू का रस मिलाकर रात में बिस्तर पर जाने से पहले चेहरे पर धीरे-धीरे मालिश करें। सबेरे उठकर चेहरा धो लें। त्वचा में निखार आएगा और वह कोमल होगी।