Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन 5 समस्याओं से निजात दिलाएगा, लौंग का सेवन

हमें फॉलो करें इन 5 समस्याओं से निजात दिलाएगा, लौंग का सेवन
शायद ही कोई ऐसा हो जिसके घर में लौंग का इस्तेमाल न होता हो या घर में कभी लौंग नहीं लाई गई हो। कई तरह की खाने-पीने की चीजों में इसे डाला जाता हैं। लोग का सेवन करने से आपकी कई तरह ही समस्याएं दूर हो सकती है, केवल सेहत ही नहीं बल्कि सौन्दर्य समस्याएं भी। आइए, जानते हैं लौंग का सेवन आपको किन समस्याओं से निजात दिला सकता है -
 
1. लौंग में प्रोटीन, आयरन, कार्बोहाइड्रेट्स, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम और हाइड्रोक्लोरिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं।
 
2. लौंग का सेवन करने से सर्दी-जुकाम, गले में होने वाले दर्द और जी मचलने जैसी समस्याओं में राहत मिलती है।
 
3. यदि किसी को गैस, कांस्टीपेशन व पाचन संबंधी समस्या हो, तो सुबह खाली पेट 1 ग्लास पानी में कुछ बूंदें लौंग के तेल की डालकर पीने से यह समस्या दूर होती है।
 
4. जिन लोगों को मुंह से बदबू आने की शिकायत होती है, उन्हें 40-45 दिनों तक रोज सुबह मुंह में साबुत लौंग रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको मुंह से बदबू से राहत मिलेगी।
 
5. चहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए, किसी फेसपैक व बेसन में थोड़ा सा लौंग का पाउडर मिला लें और इसे चेहरे पर लगाए, फिर कुछ देर बाद धो ले। लेकिन याद रहे कि केवल लौंग का पाउडर सीधे चेहरे पर नहीं लगाना है।

 
6. जिन लोगों के बाल बेजान हो गए है, तो वे लौंग को थोड़े से पानी में गर्म करके, उससे बाल धो सकते हैं। ऐसा करने से बालों को फायदा होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्ष 2019 में शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या का किस लग्न पर होगा कैसा प्रभाव, पढ़ें 12 लग्न का भविष्य