Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छोटे मगर काम के घरेलू उपाय, अवश्य आजमाएं...

हमें फॉलो करें छोटे मगर काम के घरेलू उपाय, अवश्य आजमाएं...
* गैस की तकलीफ से तुरंत राहत पाने के लिए लहसुन की २ कली छीलकर 2 चम्मच शुद्ध घी के साथ चबाकर खाएं। फौरन आराम होगा। 
 
* प्याज के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से उल्टियां आना बंद हो जाती हैं। 
 
* सूखे तेजपान के पत्तों को बारीक पीसकर हर तीसरे दिन एक बार मंजन करने से दांत चमकने लगते हैं। 
 
* हिचकी चलती हो तो 1-2 चम्मच ताजा शुद्ध घी, गरम कर सेवन करें। 
 
* ताजा हरा धनिया मसलकर सूंघने से छींके आना बंद हो जाती हैं। 
 
* प्याज का रस लगाने से मस्सों के छोटे-छोटे टुकड़े होकर जड़ से गिर जाते हैं।
 
* यदि नींद न आने की शिकायत है, तो रात्रि में सोते समय तलवों पर सरसों का तेल लगाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहद के 5 औषधीय उपचार, सेहत को बनाए दुरुस्त