Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सर्दियों में त्वचा के रूखेपन से छुटकारा पाने के 5 उपाय

हमें फॉलो करें सर्दियों में त्वचा के रूखेपन से छुटकारा पाने के 5 उपाय
ठंड के मौसम में जब सर्द हवा चलती है तो ये सेहत कि कई समस्या देने के साथ ही त्वचा को भी रुखा बना देती है और फिर स्किन में खिंचाव मेहसूस होता रहता है। ठंड की सर्द हवाओं में त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए आइए, जानते हैं 5 घरेलू उपाय -   
 
1. सर्दियों के मौसम में शरीर पर ऑलिव ऑयल से मसाज करें। यह स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि इसमे एंटीऑक्सीडेंट होते है। इसके अलावा इसमें विटामिन-ई भरपूर मात्रा में होता है जो त्वाचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद कतता है।
 
2. सर्दियों के मौसम में त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का सहारा भी कर सकती हैं। यह आपकी त्वचा को नैचुरल नमी देने के साथ आपकी स्किन को गजब का निखार भी देगा।
 
3. इस मौसम में पपीते का पेस्ट बना कर चेहरे पर कुछ देर मसाज करने से भी फायदा होता है। 
 
4.स्किन को हेल्दी रखने में बादाम का तेल भी मदद करता हैं। ज्यादा ड्राई त्वचा हो, तो हफ्ते में दो बार बादाम के तेल स्किन पर मासाज करें। यह आपकी स्किन की नमी बरकरार रखने में सहायक होता है।
 
5. दही भी एक नैचुरल मॉइस्चराइज़र है, इससे चेहरे की मसाज करें और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे त्वचा पर लगाने से ड्राईनेस दूर हो जाती है। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

29 जनवरी को शुक्र का होगा राशि परिवर्तन, हर राशि पर होगा खास असर