Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घर पर ही तैयार करे एलोवेरा हर्बल शैंपू, जानिए बनाने की आसान विधि

Advertiesment
हमें फॉलो करें How To Make Homemade Herbal Shampoo At Home
इन दिनों प्राकृतिक तरह से बनाई गई चीजों के इस्तेमाल पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिस तरह से प्राकृतिक सामग्री से बनाए गए साबुन, क्रीम, फेसवॉश आदि के इस्तेमाल को प्राथमिकता दी जा रही है, उसी तरह से प्राकृतिक व हर्बल शैंपू को भी लोग प्राथमिकता दे रहे हैं। आप चाहें तो घर पर भी हर्बल शैंपू बना सकते हैं। आइए, आज हम आपको बताए, एलोवेरा हर्बल शैंपू बनाने की विधि -
 
1 एलोवेरा शैंपू बनाने के लिए आपको 1 चम्मच एलोवेरा जेल या आधा कप एलोवेरा की पत्तियों का पेस्ट और 2 चम्मच सामान्य शैंपू चाहिए होगा।
 
2 अब आप एलोवेरा जेल और शैंपू को 1 कप पानी में मिलाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
 
3 अब 1 घंटे बाद जो पेस्ट तैयार हो चुका होगा, उसे आप शैंपू की तरह बालों में इस्तेमाल करें। आप चाहें तो इस पेस्ट को बालों की जड़ से शुरू करते हुए सिरे तक लगाकर कुछ देर के लिए, कंडीशनर की तरह भी बालों में लगा कर छोड़ सकते है। कुछ देर बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
 
4 एलोवेरा बालों पर एक बेहतरीन कंडीशनर का भी काम करता है। जिसके इस्तेमाल से बाल चमकदार और मुलायम बनाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जून 2019 के मंगलकारी योग, जानिए कब कर सकते हैं शुभ कार्यों की शुरुआत