Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फटी एड़ियों से हैं परेशान तो पहनें मोजे में रखकर नींबू, होंगे अद्भुत फायदे

Advertiesment
हमें फॉलो करें cracked heels
ड्राय और रूखी एड़ियां किसी भी मौसम में फट सकती है, अगर आपकी भी एड़ियां अक्सर फटती है तो हम जो उपाय आपको बता रहे हैं उसे आजमाने के बाद आपको फटी एड़ियों की समस्या से जरूर राहत मिल सकती हैं। इसके लिए आपको केवल ये करना है कि रात को सोते समय मोजे में कटा हुआ नींबू का टुकड़ा डालकर पहनना हैं।
 
आइए, जानें कि रात को मोजे में कटा हुआ नींबू डालकर पहननें से फटी एड़ियों कि समस्या में कैसे फायदा होता है -
 
1. नींबू रातभर में एड़ियों को मॉश्चराइज कर देता है, जिससे उनमें नमी बनी रहेती और रूखापन दूर होता है।
2. आप चाहे तो बड़े साइज का नींबू लेकर उसे पूरे पैरों और तलवों पर घिस लें, इससे पूरे पैरों को फायदा होगा। अब बचे हुए नींबू के पल्प से पूरी एड़ी कवर करते हुए मोजे पहनें।
 
3. अगर समह कम हो, तो मोजे में नींबू को 1-2 घंटे रखकर भी पहन सकते हैं। बेहतर परिणाम के लिए पूरी रात नींबू को पैरों में रहने दें।

 
4. नींबू का रस केमीकल पीलिंग के तौर पर काम करता है, जो एड़ियों पर से फटी और ड्राय त्वचा को उतार कर तलवों को मुलायम बना देता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषि पंचमी विशेष : आज इस मंत्र से दें सप्तऋषियों को अर्घ्य, पढ़ें पौराणिक एवं प्रामाणिक कथा