Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तिल-गुड़ के यह 4 लाभकारी प्रयोग जानकर अचरज में पड़ जाएंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें तिल के 10 अनमोल फायदे
1 उच्च रक्तचाप : तिल्ली के तेल में न्यूनतम सैचुरेटेड फैट होते हैं इसलिए इससे बने खाद्य पदार्थ उच्च रक्तचाप को कम करने में मदद कर सकता है।

2 खूनी बवासीर : तिल्ली का पेस्ट मक्खन के साथ मिलाकर पुल्टिस की तरह लगाने से दर्द में राहत मिलती है, साथ ही खून का बहना भी बंद होता है।

3 रात में बिस्तर गीला करना : जो बच्चे रात को बिस्तर गीला कर देते हैं उन्हें आधा चम्मच तिल्ली आधा चम्मच अजवाइन के साथ मिलाकर पानी के साथ रात में दें। बच्चे की उम्र के मुताबिक उसे तिल-गुड़ के लड्डू खिलाए जा सकते हैं।

4 गठिया : भाप से पकाए तिलबीजों का पेस्ट दूध के साथ मिलाकर पुल्टिस की तरह लगाने से गठिया में आराम मिलता है। दस्त : काली तिल्ली का पेस्ट शकर और बकरी के दूध के साथ खाने से आराम मिलता है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराणा प्रताप : शौर्य और वीरता के बारे में 10 बातें जो सबको पता होना चाहिए