यूट्यूब के हेल्थ वीडियो पर कितना करें भरोसा कि खतरा बिल्कुल न रहे
तमिलनाडु के तिरुपुर में बच्चे के जन्म के दौरान महिला की मौत से सनसनी फैल गई है। 2016 में आई डब्ल्यूएचओ (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर घंटे 5 महिलाएं बच्चा पैदा होने के दौरान दम तोड़ती हैं। अगर मौत का आंकड़ा इतना डरावना है तो यह खबर सनसनी क्यों बन चुकी है। इसकी वजह बेहद बड़ी है और ध्यान देने योग्य है।
तमिलनाडु में हुई मौत में महिला के पति ने दोस्तों की सलाह पर यूट्यूब की मदद से अपने दूसरे बच्चे का जन्म घर पर ही कराने का फैसला किया। इन दो दोस्तों की मौजूदगी में यूट्यूब पर ‘गर्भवती महिला की मदद कैसे करें' जैसे वीडियो देखे। इन वीडियो की सलाह अक्षरश: मानकर ये काम अपने हाथ ले लिया। नतीजा बेहद भयानक और सबके सामने है। बच्चे को जन्म देकर महिला अधिक खून बहने के कारण चल बसी।
इस घटना से सभी को सचेत होने और सबक लेने की जरूरत है। इंटरनेट पर जानकारी और वीडियो की भरमार है। ऐसे में आप इंटरनेट को अपना डॉक्टर न बनाएं और इन बिंदुओं पर विचार करें।
यूट्यूब वीडियो पर कितना करें भरोसा
आप किसी भी विषय पर सर्च करें, यूट्यूब पर वीडियो की भरमार है। इन वीडियो पर कितना कर सकते हैं भरोसा जब तक इस बात का जवाब नहीं मिल जाता अपने स्वास्थ्य पर खतरा न मोल लें। भले ही वीडियो देखे जाने का आंकड़ा लाखों में हो फिर भी वीडियो डालने वालों के ज्ञान और जानकारी का आपको पता नहीं।
यूट्यूब वीडियो से क्यों बचना है
यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले की जानकारी कितनी सटीक है, कितने सही तरीके से आपके सामने परोसी गई है और आपने कितने सही तरीके से अपनाई है इसमें हमेशा अंतर रहेगा। क्या वीडियो निर्माता प्रामाणिक है?
आपको अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करना है। वीडियो के लिए एक नियत समय होता है, हो सकता है वीडियोवाला इतने समय में आपको पूरी जानकारी नहीं दे पा रहा। आप अधूरे ज्ञान के साथ क्यों खुद पर प्रयोग कर रहे हैं।
यूट्यूब वीडियो से ज्ञान लें लेकिन इन सावधानियों के साथ
आपने यूट्यूब देखकर रेसिपी, कोई कलात्मक वस्तु या एक्ससाइज सीखी होगी। आपने जब पहली बार इन चीजों को करके देखा तो आप कितने सफल थे। निश्चिततौर पर उतने नहीं जितना कि वीडियो में दिखाई गई वस्तु थी। जब आपकी पहली चीज ही ठीक नहीं बनी तो आप हेल्थ को लेकर कैसे इन वीडियो पर भरोसा कर सकते हैं। आप इन सावधानियों का रखें ध्यान।
1. किन विषयों पर यूट्यूब या इंटरनेट का सहारा लिया जा सकता है इस पर गंभीरता से करें विचार।
2. स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों जैसे एक्ससाइज, डाइट, दवाईयां या किन्हीं बीमारियों के लक्षणों पर आंख बंद कर भरोसा न करें।
3. इंटरनेट या यूट्यूब पर दी गई जानकारी के कई मकसद हो सकते हैं। प्रसिद्धि पाना, व्यवसाय करना, चैनल चलाना या किसी विषय पर थोड़ी जानकारी देना। ध्यान रखें सारी जानकारी ने कोई देने का इच्छुक है और न ही सारी जानकारी दी जा सकती है।
4. अगर आप अधूरी जानकारी के साथ खुद पर प्रयोग करेंगे तो आपको नुकसान ही होगा। पूरा तरीका आपको पता होना चाहिए।
स्वास्थ्य और अन्य गंभीर विषयों पर हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें
क्या आप यूट्यूब के वीडियो देख देखकर किसी भी चीज के एक्सपर्ट बन सकते हैं? जवाब न ही होगा। कोई विषय सीखना सिर्फ जानकारी नहीं बल्कि उसे होते हुए देखने और खुद करने में है। आप डॉक्टर या एक्सपर्ट की बराबरी नहीं कर सकते। किसी काम में उनकी जानकारी के साथ साथ, उनके सधे हुए हाथ और अनुभव बेहद खास होते हैं। उनको विषय के हर पहलू की जानकारी होती है।
अगर बात बिगड़ रही हो या कॉम्प्लिकेशन आ गए हैं तो उनसे निपटने के तरीके और साधन के उनके पास हैं। किन परिस्थ्तियों को गंभीरता से लेना है इसकी समझ तक आपको नहीं। बेहतर होगा स्वास्थ्य से जुड़े हर मामले में आप यूट्यूब के वीडियो पर भरोसा न करें और डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।