Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आग से जल जाने पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें जलने प्राथमिक उपचार ठंडा पानी
NDND
घर में या रसोई में काम करते समय शरीर थोड़-बहुत जल जाता है। जलने पर प्राथमिक उपचार देने से पहले यह परीक्षण कर लें कि त्वचा कितनी गहराई तक जली है।

* जले स्थान की जलन रोकने के लिए उस स्थान पर दस मिनट तक ठंडा पानी डालें। पानी न हो तो कोई भी नुकसान न पहुँचाने वाला ठंडा तरल पदार्थ प्रयोग करें।

* तुरंत हाथों से जेवर, घड़ी या कपड़े को उस स्थान से निकाल दें, देर करने पर सूजन बढ़ सकती है। भूलकर भी जले स्थान पर बैंड एड आदि न लगाएँ।

* फफोले त्वचा की सुरक्षा करते हैं, अतः उन्हें फोड़ें नहीं, जले स्थान पर घाव हो गया हो तो वहाँ कोई भी क्रीम आदि न लगाएँ। जले हुए अंग को किसी साफ धुले हुए या स्टरलाइज कपड़े से ढँक दें।

* उसके बाद तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ या बाजार से बर्न क्रीम आदि लाकर लगाएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi