पहले के 2-3 वर्षों में शिशु के कपड़े काफी कम चलते हैं, क्योंकि आपका शिशु बड़ी तेजी से बढ़ रहा होता है, इसलिए इस दौरान हमेशा ऐसे कपड़े चुनें जो साइज में एक या दो नम्बर बड़े हों। भले ही वे पहली बार देखने में कुछ ढीले दिखाई दें, मगर यही ज्यादा व्यावहारिक होगा। इससे शिशु को बाँहें और टाँगे हिलाने-डुलाने में ज्यादा आसानी होगी। अपने शिशु के लिए कपड़े खरीदते समय ध्यान में रखें-* आप कैसी भी डिजाइन चुनें, मगर वह आरामदायक हो, पहनाने में आसान हो और धोया जा सकने वाला हो। ऐसे कपड़े न खरीदें जो रेशे छोड़ते हों।* कपड़े ऐसे खरीदें कि नैपी आसानी से पहनाई-उतारी जा सके। ऐसी नाइट ड्रेस, जिसे केवल उठा कर ही नैपी तक पहुँचा जा सके, प्रारंभिक हफ्तों के लिए सबसे बढ़िया है।
* आपके शिशु के सभी कपड़े मुलायम और आरामदायक हों तथा उनमें कोई सख्त सिलाई या जोड़ न हो।
* चौड़े गले वाले कपड़े ज्यादा बेहतर होते हैं। लेसयुक्त शॉल या कार्डीगन न खरीदें। आपके शिशु की उंगलियाँ उनके छेदों में आसानी से फँस सकती हैं।
* उजले रंग-बिरंगे कपड़े खरीदें, शिशुओं पर वे भी उतने ही सुंदर लगते हैं, जितने कि सफेद और पेस्टल रंग। भड़कीले रंगों के कपड़े आसानी से गंदे नहीं होते तथा धोते समय ज्यादा सावधानी भी नहीं बरतनी पड़ती।