Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्याज के असरकारी घरेलू नुस्खे

कई रोगों की दवा 'प्याज'

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्याज
NDND
प्रति सौ ग्राम प्याज में लगभग 0.7 मिलीग्राम लोहा, 40 इंटरनेशनल यूनिट विटामिन बी तथा लगभग 11 मिलीग्राम विटामिन सी होता है। इसके अतिरिक्त इसमें कार्बोहाइट्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस आदि भी होता है। प्याज में मौजूद उड़नशील तेल में गंधक, एल्बुमेन, प्रस्फुटक अम्ल, चूने के सिट्रैट तथा लिग्लिन होते हैं।

प्याज को लगभग हर सब्जी में डाला जाता है। इसे सलाद के रूप में कच्चा भी खूब खाया जाता है। प्याज हरा और सूखा दोनों प्रकार का प्रयोग में लाया जाता है। यकीनन प्याज के प्रयोग से भोजन का स्वाद बढ़ जाता है परंतु यह केवल भोजन को स्वादिष्ट ही नहीं बनाता अपितु इसमें अनेक ऐसे तत्व होते है जिनसे शरीर को पोषण मिलता है साथ ही यह अनेक रोगों के लिए औषधि का काम भी करता है। यह भोजन पचाने में सहायता करता है तथा शरीर का बल बढ़ाता है। प्याज अच्छा रक्त विकार नाशक भी है।

*रक्त विकार को दूर करने के लिए 50 ग्राम प्याज के रस में 10 ग्राम मिश्री तथा 1 ग्राम भूना हुआ सफेद जीरा मिला लें।

webdunia
NDND
*कब्ज के इलाज के लिए भोजन के साथ प्रतिदिन एक कच्चा प्याज जरूर खाएँ। यदि अजीर्ण की शिकायत हो तो प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर उसमें एक नीबू निचोड़ लें या सिरका डाल लें तथा भोजन के साथ इसका सेवन करें।

*बच्चों को बदहजमी होने पर उन्हें प्याज के रस की तीन-चार बूँदें चटाने से लाभ होता है। अतिसार के पतले दस्तों के इलाज के लिए एक प्याज पीसकर रोगी की नाभि पर लेप करें या इसे किसी कपड़े पर फैलाकर नाभि पर बाँध दें।

*हैजे में उल्टी-दस्त हो रहे हों तो घंटे-घंटे बाद रोगी को प्याज के रस में जरा सा नमक डालकर पिलाने से आराम मिलता है। प्रत्येक 15-15 मिनट बाद 10 बूँद प्याज का रस या 10-10 मिनट बाद प्याज और पुदीने के रस का एक-एक चम्मच पिलाने से भी हैजे से राहत मिलती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi