Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुँहासे का घरेलू इलाज

-सेहत डेस्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेहत
NDND
युवावस्था में सभी लड़के-लड़कियों को मुँहासे होते हैं, कुछ लोगों को ज्यादा मुँहासे होते हैं और उनका चेहरा बिगड़ जाता है। कुछ लोग मुँहासों को फोड़ देते हैं तो ये और ज्यादा खराब हो जाते हैं तथा त्वचा पर दाग छोड़ देते हैं। इनका सर्वप्रथम इलाज तो यह है कि इन्हें फोड़ें नहीं, अपने आप ठीक होने दें।

मुँहासे होने का कारण एक प्रकार का हारमोन है। महिलाओं में एंडोजेन नामक हारमोन होता है, जो बिसियस ग्रंथि को उत्तेजित करता है, यह ग्रंथि सेबम नामक तेल बनाती है, यही तेल मुँहासों का निर्माण करता है।

मुँहासे के भिन्न प्रकार

* हैड्स- मुँहासों का मुख्य कारण है। यह दो प्रकार के हो सकते हैं ब्लैक हैड्स और व्हाइट हैड्स ।

* फुंसी- त्वचा के रंग से मिलता-जुलता हल्का सा उभरा हुआ भाग।

* पकी हुई फुंसी- मवाद से भरा हुआ उभरा भाग

* सिस्ट- गाड़े पदार्थ से भरा हुआ एक बड़ा गोल आकार का उभरा भाग

* निशान (दाग)- ऊपर दी गई सभी चीजों के ठीक होने के बाद भी कई निशान छूट जाते हैं।

केमिकल उपचार

* सेलीसाइलिक एसिड के घोल से चेहरा धोएँ , रगड़ें नहीं।

* त्वचा हेतु कोमल साबुन जैसे- पीयर्स आदि का प्रयोग करें।

* रेटिनॉइक एसिड और लोशन में मौजूद विटामिन ए एसिड त्वचा के छिद्र खोल देता है, इससे जीवाणु कम होते हैं।

* मुँहासे हेतु डॉक्टर्स एंटीबायोटिक्स की सलाह नहीं देते। टेट्रासाइक्लिन जैसी एंटीबायोटिक्स मुँहासों से होने वाली सूजन को कम करने के लिए दी जाती हैं।

webdunia
NDND
मुँहासे का घरेलू उपचार

* दिन में तीन-चार बार कच्चे लहसुन की पीठी बनाकर लगाने से मुँहासे कम हो जाते हैं और काले निशान तथा फुंसियाँ मिटने में सहायता मिलती है।

* लहसुन की 2-4 कली प्रतिदिन 1-3 माह तक खाने से रक्त प्रवाह शुद्ध होता है और त्वचा दीर्घकाल तक मुँहासों से मुक्त हो जाती है।

* 0.5 मि.ली. नीबू का रस 10-15 मि.ली. गुनगुने पानी में दिन में 2-3 बार लेने से मुँहासे कम होते हैं।

* मैथी (फेनुग्रीक) की पत्तियों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर 10-15 मिनट लगाने से आराम होता है। यह लेप प्रतिदिन या एक दिन छोड़कर लगाया जा सकता है।

* नारियल का पानी चमड़ी को पोषक तत्व देकर मुँहासे रोकता है।

* लौंग और जीरे का लेप बनाकर, चेहरे पर 10 मिनट लगाने से लाभ होता है।

* चेहरे पर प्रतिदिन दो बार 10 मिनट तक हल्दी लगाने से बहुत अच्छे परिणाम मिलते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi