Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ये हसीं लबों की लाली...

वेलेंटाइन डे पर रखे खास ख्याल

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेलेंटाइन डे
NDND
इस वेलेंटाइन डे आपकी रेशमी जुल्फों की छाँव, चाँद सा चमकता चेहरा, झील सी गहराई लिए तीरंदाज निगाहें होगी। और फूलों की पंखुड़ी से नाजुक हों....ठ! अरे ये क्या बाकी सब तो ठीक है लेकिन बात होंठों पर आकर अटक गई। क्या आपके होंठ फूलों से नाजुक नहीं हैं। आइए जरा कुछ टिप्स पर गौर फरमाया जाए, जिन्हें अपनाकर आप भी बना सकें अपने होंठों को नाजुक और गुलाबी... ताकि इस वेलेंटाइन डे पर आपके लिए भी कह सके आपके वेलेंटाइन-

'नाजुकी उनके लबों की क्या कहिए
एक पंखुड़ी गुलाब की सी है'

* होंठों को आकर्षक बनाने के लिए चैपस्टिक का प्रयोग करें या फिर इसके लिए आप पारदर्शी लिप ग्लास भी लगा सकती हैं।

* लिप लाइनर के द्वारा भी आप अपने होंठों को हाइलाइट कर सकती हैं बशर्ते लाइनर के रंग का चुनाव आप सही तरीके से करें।

* होंठों पर वेलेंटाइन डे की पहली रात को मलाई और गुलाब जल लगाएँ।

* दिनभर होंठों को चबाती न रहें और न ही बार-बार उन पर जीभ फिराएँ। इससे होंठों की प्राकृतिक चमक में कमी आती है।

* आप वेलेंटाइन पार्टी में जा रही हैं तो लिपस्टिक का चुनाव सही ढंग से करें। यानी कि अपनी ड्रेस और स्कीन के कलर के अनुसार रंग का चुनाव करें।

* अपने होंठों को किसेबल लुक देने के लिए नेचरल शेड का प्रयोग करें।

* लिपस्टिक को ज्यादा देर तक टिकाए रखने के लिए हल्के से लूज या प्रेस्ड पाउडर की पतली परत लगाएँ और फिर लिप कलर या लिपस्टिक लगाएँ।

webdunia
NDND
* लिपस्टिक लगाने के बाद इसे सेट करने के लिए होंठों को हल्का सा ब्लाट करें फिर होंठों के बीच टिशू पेपर रखकर हल्के से दबाएँ। इससे यह अतिरिक्त लिपस्टिक सोख लेगा। इसके बाद एक बार फिर हल्का सा लिप कलर लगाएँ।

* होंठों को सेक्सी लुक देने के लिए गहरे रंग के लिप कलर का इस्तेमाल करें। लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों को हाइलाइट करने के लिए लिप ग्लास का इस्तेमाल करना न भूलें।

* इस वेलेंटाइन डे पर गुनगुनाने दीजिए अपने प्रिय को -ये नाजुक लब है या आपस में दो लिपटी हुई कलियाँ.... !

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi