Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Champions Trophy का सबसे कम स्कोर बनाया इंग्लैंड ने, दक्षिण अफ्रीका ने 179 रनों पर समेटा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की पारी 179 पर ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें England

WD Sports Desk

, शनिवार, 1 मार्च 2025 (17:58 IST)
SAvsENGमार्को यानसन (39 रन पर तीन विकेट) और वियान मुल्डर (25 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की पारी चैंपियंस ट्राफी के मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 38.2 ओवर के खेल में 179 रन पर ही सिमट गयी।

इंग्लैंड की ओर से जो रुट ने सर्वाधिक 37 रनों का निजी योगदान दिया जबकि बेन डकेट (24),कप्तान जॉस बटलर (21) और जोफ़्रा आर्चर 25 रन ही जोड़ सके। इंग्लैंड के चार खिलाड़ी अपने निजी स्कोर को दहाई के अंक तक पहुंचाने से पहले ही अपना विकेट गंवा बैठे। साकिब महमूद पांच रन बना कर नाबाद लौटे।
अपने तीन शीर्ष विकेट गंवाने के बाद रुट और हैरी ब्रूक (19) ने पारी को संभाल लिया था और दोनो ने टीम के रन औसत को 5.5 रन प्रति ओवर से ऊपर तक पहुंचा दिया था मगर ब्रूक के आउट होने के बाद इंग्लैंड की ट्रेन पटरी से उतर गयी और अगले चार बल्लेबाज सिर्फ 30 रन का ही इजाफा स्कोरबोर्ड पर कर सके। जोफ्रा आर्चर ने हालांकि कप्तान बटलर का साथ देते हुये एक बार फिर पारी को संभालने की कोशिश की मगर आर्चर और फिर बाद में बटलर का एक के बाद एक विकेट गिरने से इंग्लैंड की उम्मीदें धराशायी हो गयी।

दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज को दो विकेट मिले वहीं स्ट्राइक बॉलर कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी ने एक एक विकेट अपनी झोली में डाला। पिच के मिजाज को देखते हुये मैच में रोमांच फिलहाल बना हुआ है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड मैच से पहले श्रेयस अय्यर ने छुआ दिल, नेट गेंदबाज को जूते गिफ्ट दिए