Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ICC ODI Rankings : अफगानिस्तान का यह खिलाड़ी बना नंबर 1 ऑलराउंडर, कोहली चौथे नंबर पर पहुंचे

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvsAUS

WD Sports Desk

, गुरुवार, 6 मार्च 2025 (13:43 IST)
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल (Champions Trophy) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की विजयी पारी के बाद बुधवार को बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए। कोहली (Virat Kohli) को जहां फायदा हुआ, वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दो पायदान नीचे खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गए जबकि दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) भी एक पायदान के लाभ से तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
 
भारत के उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) दूसरे स्थान पर हैं।

अन्य भारतीयों में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) भी क्रमश: ऑलराउंडर और गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार करते हुए आगे बढ़े हैं।
 

webdunia
UNI

 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा ऑलराउंडर रैंकिंग में पटेल करियर के सर्वोच्च 194 रेटिंग अंकों के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस रैंकिंग में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने हमवतन मोहम्मद नबी की जगह ली है।
 
उमरजई (Azmatullah Omarzai) के कुल 296 रेटिंग अंक हैं और वह दो पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक आठ विकेट लेने वाले शमी इस बीच तीन पायदान ऊपर चढ़कर 609 रेटिंग अंकों के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
न्यूजीलैंड के मैट हेनरी (649) ने गेंदबाजों की सूची में तीन पायदान ऊपर चढ़कर तीसरा स्थान हासिल किया है। वह श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) के बाद पहले और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज दूसरे स्थान पर हैं।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट की पारी में सोते हुए नजर आईं अनुष्का, फैंस ने कहा छोटे बच्चों को संभालना कोई आसान काम नहीं [VIDEO]