Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केएल राहुल ने धोए 19 नवंबर के पाप, आक्रामक पारी खेलकर फैंस को चौंकाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें केएल राहुल ने धोए 19 नवंबर के पाप, आक्रामक पारी खेलकर फैंस को चौंकाया

WD Sports Desk

, बुधवार, 5 मार्च 2025 (15:06 IST)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जब 4 विकेटों से हराया तो विजयी शॉट केएल राहुल के बल्ले से आया। कोई 1 दिन पहले यह कहता कि इस मैच का अंत एक छक्के से होगा वह भी केएल राहुल के बल्ले से तो ऑस्ट्रेलियाई ही नहीं शायद ही कोई भारतीय फैन इस पर विश्वास करता।

पिछले 2 साल से अपने 107 गेंदो में 61 रनों की पारी की उलाहना झेलने आ रहे लोकेश राहुल के अंदर एक सैलाब था जो कल बाहर आया। 19 नवंबर 2023 फाइनल में इस पारी को ही भारतीय फैंस ने सबसे ज्यादा कोसा था जिसमें 1 चौका शामिल था।
कल केएल राहुल ने 34 गेंदो में 42 रन बनाए जिसमें 2 चौके और छक्के शामिल थे। यह रन इस कारण जरूरी थे क्योंकि जब जब जरुरी रन रेट 6 पर जाती राहुल बड़ा शॉट खेलकर दबाव कम कर देते। यह शायद पहली ही बार हुआ हो क्योंकि अक्सर वह टीम पर जबाव बढ़ाते ही हैं।

यह एक अद्भुत दृश्य था जब केएल राहुल अपना बल्ला साथ लेकर मुस्कुराकर पवैलियन आ रहे थे जबकि उनके साथ ट्रेविस हेड मुंह लटकाकर पवैलियन लौट रहे थे। वैसे भी यह अद्भुत दृश्य ही होता लेकिन सामने ऑस्ट्रेलिया थी इस कारण यह ज्यादा विशेष था।
ALSO READ: जिसे बताया था शमा मोहम्मद ने 'खराब' कप्तान, अब कर रही हैं उन्हीं का गुणगान [VIDEO]

चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले मैच में भी उन्होंने एक नाजुक स्थिति से मैच को भारत के पक्ष में किया था। लेकिन वह पारी बांग्लादेश के खिलाफ आई थी, इस कारण लोगों का ध्यान उस पर नहीं गया।बहरहाल इस मैच के बाद तो एक फैन स्टेडियम में घुस आया और उसको गले लगा लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लेगस्पिनर बनकर किया डेब्यू, मध्यक्रम बल्लेबाज बनकर हुए स्टीव स्मिथ रिटायर