Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहिद अफरीदी के भारत को लेकर बदले सुर, कह दी ऐसी बात कि जान कर सीना हो जाएगा चौड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहिद अफरीदी के भारत को लेकर बदले सुर, कह दी ऐसी बात कि जान कर सीना हो जाएगा चौड़ा

WD Sports Desk

, मंगलवार, 11 मार्च 2025 (15:09 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) टीम इंडिया को जीत के बाद टॉन्ट मारते मारते उनकी तारीफ कर बैठे। उन्होंने कहा कि टीम जीत की हकदार थी और साथ ही उन्होंने भारत के घरेलु क्रिकेट में इन्वेस्टमेंट को लेकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर वर्ल्ड की प्लेइंग 11 को भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेला देते तो भी टीम इंडिया ही जीतती। उन्होंने इसका श्रेय टीम इंडिया के सिलेक्शन को दिया।  हालांकि उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को पुरे टूर्नामेंट के दौरान एक ही जगह (दुबई) में खेलना का फायदा जरूर मिला है क्योंकि उन्हें पिच और कंडीशंस के बारे में सब पता था और पता था कि ऐसे में किसे टीम में रखना चाहिए। 

webdunia

 
समा टीवी पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, "वे जीतने के हकदार थे, जब आप अपने घरेलू क्रिकेट, स्ट्रक्चर, अकादमियों और अच्छे क्रिकेट में इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको इसके परिणाम मिलेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का चयन, परिस्थितियों के लिए, यह उनकी चयन समिति का शानदार काम था। हां, मैं सहमत हूं कि वे परिस्थितियों को जानते थे क्योंकि उन्होंने अपने सभी मैच एक ही स्थान पर खेले थे और स्थान नहीं बदला था।यह उनकी जीत के पीछे एक बड़ा कारण है, लेकिन असली कारण उनका चयन भी है।"

webdunia


उन्होंने आगे कहा "मैं यह जानता हूं क्योंकि मैंने दुबई में खेला है, हम स्पिनरों पर अटैक करते थे, यहां स्पिनरों की भूमिका बहुत जरुरी है।भारत का सिलेक्शन अच्छा। अगर आप भारत की टीम को सलामी बल्लेबाजों से लेकर मध्यक्रम, ऑलराउंडरों, स्पिनरों और तेज गेंदबाजों तक देखें तो मैं कहूंगा कि अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी की वर्ल्ड 11 बनाते हैं और उन्हें दुबई में भारत के खिलाफ खेलते हैं, तो भी भारत जीतेगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉकी इंडिया ने वार्षिक पुरस्कारों के लिए रिकॉर्ड इनामी राशि की घोषणा की