ICC Champions Trophy 2025 : इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्यों को लाहौर में टूर्नामेंट के 2025 सत्र के उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) में सम्मानित किया गया। उस समय टीम की अगुआई कर रहे सरफराज अहमद, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, जुनैद खान, अजहर अली, हारिस सोहेल रविवार को समारोह में शामिल हुए और उन्होंने मौजूदा टीम की खिताब बचाने की क्षमता पर भरोसा जताया।
सरफराज ने कहा, निश्चित रूप से हमारी टीम 2017 में जीते गए खिताब को बचाने में सक्षम है। हमारे पास अच्छी टीम है लेकिन यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि कौन से खिलाड़ी निश्चित दिन अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
सरफराज ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को निश्चित रूप से घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा, लंबे समय के बाद हम किसी बड़ी आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि लोगों का समर्थन और यह अवसर हमारे खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगा।
सरफराज ने भारत के खिलाफ 2017 के फाइनल को अपना सबसे यादगार मैच बताया।
उन्होंने कहा, मैं उस मैच को कभी नहीं भूल सकता।
अब राष्ट्रीय चयनकर्ता अजहर अली का मानना है कि परिस्थितियों के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है। (भाषा)