Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Champions Trophy में एक भी मैच नहीं जीत पाया पाकिस्तान, बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द

चैंपियंस ट्रॉफी:बारिश के कारण पाकिस्तान बनाम बंगलादेश मुकाबला हुआ रद्द

Advertiesment
हमें फॉलो करें PAKvsBAN

WD Sports Desk

, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (16:40 IST)
BANvsPAKमेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप ए मैच बृहस्पतिवार को यहां लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।पाकिस्तान और बांग्लादेश अपने पहले दो ग्रुप मैचों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। दोनों टीमों को इस मैच से सांत्वना जीत की तलाश थी लेकिन बारिश ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया।

पाकिस्तान के लिये यह अधिक निराशाजनक रहा क्योंकि वह 29 साल के लंबे अंतराल पर किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है । उसे अपने शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन जबकि चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ छह विकेट की करारी शिकस्त मिली थी।

लगातार बारिश के कारण मैदान के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया था।  मौसम में सुधार नहीं होने के कारण मैच अधिकारियों ने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे बाद खेल रद्द कर दिया। खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका।

 इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद रावलपिंडी में यह दूसरा मैच है जिसे एक भी गेंद फेंके बिना रद्द किया गया है।बारिश के कारण खेल रद्द होने से घरेलू प्रशंसक निराश हो गए, क्योंकि उन्हें रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेल शुरू होने की उम्मीद थी।

टीम के निराशाजनक अभियान के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्रसारकों से कहा, ‘‘ हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और अपने देश के बेहतर खेल दिखाना चाहते थे। हम से उम्मीदें बहुत ज्यादा थी लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यह हमारे लिए निराशाजनक है।’’
उन्होंने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं। हमने पिछले कुछ मैचों में गलतियां की हैं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हम अब न्यूजीलैंड जा रहे हैं और उम्मीद है कि वहां अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। जो गलतियां हमने यहां पाकिस्तान में न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी, हम उससे सीख सकते हैं। और हम न्यूजीलैंड में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’’

पाकिस्तान के सहायक कोच अजहर महमूद ने कहा कि भारत के खिलाफ उनकी टीम ने खुद पर काफी दबाव बना लिया था। उन्होंने कहा कि कुछ अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने से भी टीम का अभियान प्रभावित हुआ।महमूद ने कहा, ‘‘हम इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं खेले। हमने इस प्रारूप में अच्छी क्रिकेट खेली है लेकिन चोटों के कारण टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा। भारत के खिलाफ हमने खुद पर काफी दबाव बना लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। यह सब मैच की परिस्थितियों के मुताबिक ढ़लने में विफल रहे। यह अहम मैचों में जिम्मेदारी लेने के बारे में है। ये परिणाम हमारे लिये भी आश्चर्यजनक रहे हैं।’’

इस पूर्व हरफनमौला ने कहा कि लोगों को खिलाड़ियों पर भरोसा बनाए रखने की जरूरत है।महमूद ने कहा, ‘‘हमें उस प्रतिभा के साथ बने रहना होगा जिसकी हमने पहचान की है ताकि वे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सके।’’

पाकिस्तान को फखर जमां और सईम अयूब जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने से निराशा का सामना करना पड़ा।
रिजवान ने कहा, ‘‘ इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे में शानदार प्रदर्शन किया था। कोई अहम खिलाड़ी अचानक चोटिल होता है तो टीम का सामंजस्य गड़बड़ा जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह कोई बहाना नहीं है लेकिन हम अपनी गलतियों से सीखेंगे। हम सभी बहुत निराश हैं। हम सभी यहां देश के लिए हैं। पाकिस्तान हमारी प्राथमिकता है और हमसे उम्मीदें बहुत अधिक हैं। हम निराश हैं और स्वीकार कर रहे हैं कि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उम्मीद है कि हम और कड़ी मेहनत करेंगे और वापसी करेंगे।’’


बांग्लादेश के लिए भी यह आत्ममंथन का समय है। टीम ने भारत और न्यूजीलैंड को कुछ हद तक टक्कर दी लेकिन दबाव के क्षणों में बिखर गया।टीम के कप्तान नजमुल हसन शांटो ने कहा, ‘‘मैं बहुत निराश हूं। हम वास्तव में यह मैच खेलना चाहते थे लेकिन मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं है। हमने हालांकि दोनों मैचों में लंबे समय तक पकड़ बनाए रखी वह हमारे लिए काफी प्रेरणादायक था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि हम अपनी गलतियों से सीख सकते हैं। हम एक उचित योजना बनाएंगे और उसे क्रियान्वित करेंगे।’’

उन्होंने टीम के तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हम हमेशा अपनी तेज गेंदबाजी इकाई के साथ संघर्ष करते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बहुत सारे तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं। तास्किन, राणा जैसे खिलाड़ी आ रहे हैं। मुस्तफिजुर पहले से मौजूद हैं। हमारे पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। मुझे उम्मीद है कि वे अपना काम करेंगे और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुक्केबाज पत्नी कबड्डी खिलाड़ी पति से पिट गई, दहेज उत्पीड़न का लगाया केस