Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली के कवर-ड्राइव शॉट पर आए ढ़ेरों रन, जो थी कमजोरी अब है तरकश का अहम हथियार

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट कोहली के कवर-ड्राइव शॉट पर आए ढ़ेरों रन, जो थी कमजोरी अब है तरकश का अहम हथियार

WD Sports Desk

, सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (17:04 IST)
Virat Kohli on Cover Drive IND vs PAK :  भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनका ‘ट्रेडमार्क’ कवर ड्राइव उन्हें मुश्किल स्थिति में डालता है क्योंकि यह शॉट हाल में उनकी कमजोरी रहा है लेकिन इस शॉट को खेलने से उन्हें अपनी पारी खेलने में नियंत्रण मिलता है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ यादगार नाबाद शतकीय पारी खेली जिससे भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की। उनकी 111 गेंद की पारी में काफी कवर ड्राइव शॉट शामिल थे और इसी शॉट की वजह से हाल में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई थी लेकिन यह अब भी उनके तरकश का अहम हथियार बना हुआ है।
 
कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘यह एक मुश्किल स्थिति है। यह कवर ड्राइव पिछले कुछ वर्षों में मेरी कमजोरी भी रही है लेकिन मैंने इस शॉट पर बहुत रन बनाए हैं। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आज का मैच सिर्फ अपने शॉट्स पर ध्यान देने के बारे में था और मुझे लगता है कि मैंने जो पहली दो बाउंड्री लगाईं, वे कवर ड्राइव पर थीं। इसलिए मुझे इसे थोड़ा जोखिम लेना पड़ा और अपने शॉट्स को आगे बढ़ाना पड़ा। ’’

कोहली ने कहा, ‘‘क्योंकि जब मैं इस तरह के शॉट लगाता हूं तो मैं क्रीज पर बल्लेबाजी करते समय नियंत्रण महसूस करता हूं। इसलिए यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक अच्छी पारी थी और यह एक शानदार जीत थी। ’’

webdunia

 
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा ही ‘ब्लॉकबस्टर’ होता है लेकिन कोहली को लगता है कि रविवार का मुकाबला और भी रोमांचक था क्योंकि दुबई में स्टेडियम के स्टैंड दोनों देशों के जुनूनी प्रशंसकों से भरे हुए थे।
 
कोहली ने कहा, ‘‘जब भी आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हो तो यह मौका हमेशा ही जीवंत होता है, विशेषकर इस क्षेत्र में क्योंकि यहां दोनों देशों के बराबर दर्शक मौजूद होते हैं, बतौर टीम और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह दिन शानदार रहा। ’’
एक बार फिर भारत की जीत में योगदान देने से खुश कोहली सबसे तेज 14,000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने कहा कि तीसरे नंबर पर उनकी भूमिका पिछले कुछ वर्षों में अपरिवर्तित रही है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘एक बात जो मैंने हमेशा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते समय सोची है, वह है जोखिम को कम करना और यह सुनिश्चित करना कि मैं अपनी टीम को जीत की स्थिति में रखूं और अगर आपके पास लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को खत्म करने का मौका है तो जाहिर है, यह बहुत बेहतर है और मैं हमेशा इस तरह की स्थिति को पसंद करता हूं। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में मेरी भूमिका एक जैसी रही है। मैच की जो भी मांग होती है, मैं अपना सिर झुकाकर ऐसा करने की कोशिश करता हूं।’’  (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उम्मीद है कि अब कोई नहीं पूछेगा कि क्या विराट फॉर्म में हैं: कोहली के बचपन के राजकुमार शर्मा