Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रविंद्र जड़ेजा भी संन्यास नहीं ले रहे, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें रविंद्र जड़ेजा भी संन्यास नहीं ले रहे, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

WD Sports Desk

, सोमवार, 10 मार्च 2025 (16:38 IST)
चैंपियन्स ट्रॉफी के सफल आयोजन के बाद फैंस ने यह अटकलें लगाई थी कि जीत के बाद किसी वरिष्ठ खिलाड़ी द्वारा संन्यास का फैसला जरूर आएगा। इस बात को और हवा तब मिल गई जब रविंद्र जड़ेजा को विराट कोहली ने गले लगा लिया।

रविंद्र जड़ेजा जैसे ही अपना स्पैल पूरा करके आए तो विराट कोहली ने उनको गले लगा लिया। मैच के दौरान ही इस बात की अटकलें लगाई जाने लग गई कि रविंद्र जड़ेजा आज वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेगें।

लेकिन रविंद्र जड़ेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर यह लिखकर इन अटकलों को विराम लगा दिया कि वह अभी इस प्रारुप से संन्यास लेने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है।
चैंपियन्स ट्रॉफी में विजयी शॉट लगाने वाले रविंद्र जड़ेजा ने 10 ओवर के स्पैल में 30 रन दिए और टॉम लैथम का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने अंत में 6 गेंदो में 9 रन बनाए और विजयी चौका भी लगाया।

रविंद्र जड़ेजा ने रोहित शर्मा की तरह ही संन्यास की अटकलों पर विराम लगाकर यह बात चयनकर्ताओँ को बताने की कोशिश की है कि वह भी साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे विश्वकप का हिस्सा बनना चाहते हैं।
फाइनल मैच जीतने के बाद उनकी पत्नी रिवाबा जड़ेजा और उनकी बेटी उनके साथ मैच के अंत में सेरेमनी के बाद अन्य खिलाड़ियों और उनके परिवार से मिलती दिखी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Amazing Fact : रोहित की कप्तानी में पिछले 3 ICC टूर्नामेंट में सिर्फ 1 ही मैच हारा भारत