Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गैर मुस्लिमों को बैन करना, नमाज के लिए कमरे खोजना, रिजवान को लेकर इमाम का चौंकाने वाला खुलासा [VIDEO]

Advertiesment
हमें फॉलो करें गैर मुस्लिमों को बैन करना, नमाज के लिए कमरे खोजना, रिजवान को लेकर इमाम का चौंकाने वाला खुलासा [VIDEO]

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (16:46 IST)
Imam-ul-Haq Comment on Mohammad Rizwan : चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन कर बाहर हो चुकी है, 19 फरवरी को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अभियान हार के साथ शुरू किया था, 23 फरवरी को उन्होंने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी (Arch-Rival) भारत से मात खाई, 24 फरवरी को बांग्लादेश पर न्यूजीलैंड की जीत के साथ वे भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए और 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ उनका मैच बारिश को भेंट चढ़ गया। उनके इस प्रदर्शन के बाद दुनियाभर में उनकी आलोचना हुई, सवालों के घेरे में कप्तान मोहम्मद रिजवान और मुख्य कोच आकिब जावेद (Aqib Javed) के साथ साथ अन्य खिलाड़ी भी आए।

वसीम अकरम (Wasim Akram) और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उन्हें बुरी तरह लताड़ा। शोएब ने कहा कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिल रहे होते तो वे पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) की बात कर अपना वक्त जाया नहीं कर रहे होते, वहीं वसीम ने उनकी डाइट पर सवाल उठाते हुए कहा कि जितने केले वे खाते हैं इतने तो बंदर भी नहीं खाते।


अब रिजवान को लेकर इमाम उल हक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सोशल मीडिया में खलबली मचाई हुई है। इमाम पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम के भतीजे हैं। पाकिस्तान टीम के बारे में कुछ वक्त से खबरें आ रही हैं कि खिलाड़ियों में यूनिटी नहीं है, हर कोई कप्तान बनना चाहता है। दिसंबर 2024 के इस वीडियो में वे अंदरूनी कलह के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। 
 
इस वीडियो में लीडर के रूप में उन्होंने मोहम्मद रिजवान का नाम लिया है और उनके बार में कुछ ऐसी बातें भी कही जिसकी वजह से यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में रिजवान के बारे में वे बताते हैं कि किस तरह जब भी वे कहीं होटल में जाते हैं तो रिजवान सबसे पहले नमाज के लिए कमरा खोजते हैं, चादरें बिछाते हैं, खिलाड़ियों को इकठ्ठा करते हैं, किसी गैर मुस्लिम का आना बंद करते हैं, Whatsapp पर ग्रुप बनाना और सभी को टाइमिंग भेजना, यह सभी काम वे करते हैं;
 
वे कहते हैं 'लीडर का तो नाम आ ही नहीं रहा जेहन में, सारे आपस में लड़ रहे, रिजवान नमाज के टाइम सबको इकट्ठा कर लेता है, ये उसकी बहुत अच्छी आदत है" 

इमरान खान ने भारत से पाकिस्तान की हार पर जताया गहरा दुख

webdunia

 
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की बहन अलीमा खान के अनुसार यह पूर्व कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से दुखी है। मेजबान पाकिस्तान कराची में न्यूजीलैंड और दुबई में भारत से बड़ी हार के बाद आठ टीमों की चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर होने वाली शुरुआती टीमों में शामिल रहा।
 
इमरान से मुलाकात के बाद अलीमा ने रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर मीडिया से कहा, ‘‘पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के संस्थापक ने भारत के खिलाफ मैच हारने पर गहरा दुख जताया है।’’
 
 
अलीमा ने कहा कि 1992 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले पूर्व करिश्माई क्रिकेटर इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) की क्रिकेट संबंधी साख पर भी सवाल उठाए।
 
अलीमा ने कहा, ‘‘इमरान ने कहा कि जब अपने पसंदीदा लोगों को निर्णय लेने का अधिकार दिया जाएगा तो क्रिकेट अंततः नष्ट हो जाएगा।’’
 
अलीमा ने बताया कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मैच देखा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उसने बहुत कुछ देखा है, वह सब जानता है, शिखर धवन ने रोहित शर्मा को बताया बेस्ट कैप्टेन