Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गांगुली ने पंत की बजाय केएल को चुनने के लिए गंभीर का किया समर्थन

गांगुली ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जल्द ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें गांगुली ने पंत की बजाय केएल को चुनने के लिए गंभीर का किया समर्थन

WD Sports Desk

, शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (12:43 IST)
India vs Pakistan Champions Trophy : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का मानना है कि केएल राहुल (KL Rahul) को वनडे में शानदार रिकार्ड के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर प्राथमिकता दी गई है। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ICC के इस टूर्नामेंट के लिए राहुल को पहली पसंद का विकेटकीपर बल्लेबाज बनाया है जिसके कारण पंत को बाहर बैठना पड़ रहा है।
 
गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘भारत बहुत मजबूत टीम है विशेष कर बल्लेबाजी में। पंत बहुत अच्छा खिलाड़ी है लेकिन राहुल का वनडे में शानदार रिकॉर्ड है। इसलिए मुझे लगता है कि गौतम गंभीर राहुल का समर्थन कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन दोनों में से किसी एक का चयन करना बेहद मुश्किल काम है क्योंकि दोनों ही बेजोड़ खिलाड़ी हैं।’’

webdunia
UNI

 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने विश्वास जताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) लेग स्पिन खेलने की कमजोरी से उबरने में सफल रहेंगे और उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार भी बताया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास छठे नंबर तक ऐसे बल्लेबाज हैं जो शतक जड़ सकते हैं और मैच जीत सकते हैं। अगर अक्षर पटेल (Axar Patel) पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो इससे भारतीय बल्लेबाजी की गहराई का पता चलता है। भारत के पास प्रतिभा की कमी नहीं है क्योंकि हमारे पास इसके लिए उचित प्रणाली है।’’

webdunia

 
गांगुली ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जल्द ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अविश्वसनीय थी। इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि वह वनडे क्रिकेट नहीं खेल सकता है। अभिषेक शर्मा जैसा बल्लेबाज दुनिया की किसी भी टीम में जगह बना सकता है।’’

गांगुली ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि भारत आईसीसी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखेगा। इन दोनों टीम के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाएगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘भारत सीमित ओवरों की बेहद मजबूत टीम है। पाकिस्तान के खिलाफ उसके रिकॉर्ड से पता चलता है कि भारत ने लंबे समय से उसे पर दबदबा बना रखा है। भारत न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार है बल्कि वह टूर्नामेंट जीतने का भी प्रबल दावेदार है।’’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना उतर रही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को युवाओं पर पूरा भरोसा