Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

51 not out, 2 साल बाद आया विराट कोहली के बल्ले से शतक

14 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज विराट कोहली ने जड़ा 51वां शतक

Advertiesment
हमें फॉलो करें 51 not out, 2 साल बाद आया विराट कोहली के बल्ले से शतक

WD Sports Desk

, रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (23:12 IST)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना 51वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। इसी मैच में उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 14 हजार रन पूरे किये, इसी के साथ वह यह कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये।विराट कोहली ने यह शतक लगभग 2 साल बाद जड़ा। इससे पहले वनडे में विराट कोहली ने विश्वकप 2023 सेमीफाइनल में वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था।

विराट कोहली ने रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में यह रिकार्ड बनाया। उन्होंने मात्र 287 पारियों में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली ने इस मैच में 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिला दी। विराट ने 111 गेंदों में सात चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। विराट को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।
webdunia

कोहली ने भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 350 पारियों में बनाये गये रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 378 पारियां अपने 14 हजार रन पूरे किये थे। इसके साथ ही विराट एकदिवसीय इतिहास में 14 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए।

वह जून 2017 में 175 पारियों में आठ हजार एकदिवसीय रन पूरे करने के बाद से हर 1000 रन के मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज रहे हैं। वह जल्द ही कुमार संगकारा (14,234) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ शीर्ष पर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली ने अपने 'Haters' को दिया करारा जवाब, दिखा दिया कौन है असली 'किंग'