Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsAUS सेमीफाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका, कप्तान हरमनप्रीत कौर और यह ऑलराउंडर हो सकती है बाहर

हमें फॉलो करें INDvsAUS सेमीफाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका, कप्तान हरमनप्रीत कौर और यह ऑलराउंडर हो सकती है बाहर
, गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (13:51 IST)
गुरुवार शाम 6.30 बजे कैप टाउन ने न्यूलैंड्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में भिड़ेगी डिफेंडिंग चैपियंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ। एक तरफ है ऑस्ट्रेलियाई टीम जो कि पांच बार इस टाइटल को अपने नाम कर चुकी है दूसरी तरफ है भारतीय टीम जो अब तक एक भी टाइटल अपने नाम करने में नाकामयाब रहीं है।

रिकॉर्ड के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन नाकआउट मैचों में काफी बेहतरीन रहा है। पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को 85 रनों से हरा कर अपना पांचवा खिताब जीता था।

भारतीय टीम सतर्कता के साथ दमदार प्रदर्शन दिखा कर फाइनल में पहुंचने की हर कोशिश करेगी लेकिन मैच के पहले भारतीय महिला टीम के दो खिलाडियों को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और आल राउंडर पूजा वस्त्राकर दोनों बीमार पड़ गए थे और उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
webdunia

हालांकि सेमी फाइनल की पूर्व संध्या को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था लेकिन अभी भी उनकी फिटनेस को लेकर संदेह बरकरार है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफइनल मैच में हरमनप्रीत की जगह स्मृति मंधाना टीम का नेतृत्व करेंगी। 

कप्तान हरमनप्रीत कौर का इस साल टी-20 वर्ल्डकप  में प्रदर्शन कुछ ख़ासा दमदार नहीं रहा है। वे 4 मैचों में कुल 66 रन ही बना पाई हैं लेकिन हरमनप्रीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाकआउट मैचों में काफी असरदार साबित हुई है। आल राउंडर पूजा वस्त्राकर की अनुपस्थिति में देविका वैद्य को टीम में जगह मिल सकती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काहिरा में बढ़ा मध्यप्रदेश का 'एशवर्य', निशानेबाजी विश्व कप में जीता गोल्ड मेडल