Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 12 January 2025
webdunia

T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

Advertiesment
हमें फॉलो करें T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी
, बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (18:22 IST)
वेस्ट इंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज़ ने भारत के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप 2023 के ग्रुप-बी मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।मैथ्यूज़ ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिछला मैच बहुत बुरा नहीं गया था। भारत एक मजबूत टीम है। हम अपने ब्रांड की क्रिकेट खेलकर उनसे बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।”
 
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हम आज बल्लेबाजी करना चाहते थे। आखिरी मैच हमने लक्ष्य का पीछा किया। पिछले मैच की तुलना में आज विकेट थोड़ा बेहतर दिख रहा है। स्मृति और देविका वापस आ गये हैं। हम उन्हें जानते हैं। हमने टूर्नामेंट से पहले कुछ मैच खेले। (नीलामी के बारे में पूछे जाने पर) वह हम सभी के लिये बड़ा दिन था।”
भारतीय एकादश : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।

वेस्ट इंडीज एकादश : हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौका मिला तो ईशान किशन ने अकेले 3 करियर को संकट में डाला, इस कारण जगह नहीं छोड़ते खिलाड़ी (Video)