Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WTC Final: 151 पर 5 विकेट गंवाए भारत ने, ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज ने खोला खाता

हमें फॉलो करें WTC Final: 151 पर 5 विकेट गंवाए भारत ने, ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज ने खोला खाता
, गुरुवार, 8 जून 2023 (22:39 IST)
World Test Championship Final विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन जब Australia ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारत बल्लेबाजी करने उतरी तो लगातार विकेटों के पतन के कारण इस मैच में स्थिति खराब हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 151 रनों पर 5 विकेट खो दिए हैं।

बल्लेबाजी करने उतरे रोहित और गिल पिच पर सहज नज़र आये, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण दोनों ही अपना विकेट गंवा बैठे। चौके के साथ अपना खाता खोलने वाले रोहित (26 गेंद, 15 रन) कमिंस की गेंद पर पगबाधा हो गये। स्कॉट बोलैंड ने दो गेंद बाद गिल को बोल्ड कर दिया। गिल ने ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद को छोड़ना चाहा लेकिन वह अंदर की ओर स्विंग होकर विकेट से जा लगी।

दूसरा सत्र खत्म होने पर विराट कोहली चार रन बनाकर जबकि चेतेश्वर पुजारा तीन रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। लेकिन चाय के बाद भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। 14 रनों पर कैमरून ग्रीन ने चेतेश्वर पुजारा को लगभग उस ही अंदाज में बोल्ड आउट कर दिया जैसे गिल को बौलेंड ने किया था।
ऑस्ट्रेलिया को दिन का सबसे बड़ा विकेट मिचेल स्टार्क ने दिलाया। विराट कोहली को एक तेज गति की बाउंसर पर बाहरी किनारा देकर स्टीव स्मिथ ने कैच लपका। विराट कोहली भी 14 रन बनाकर पैवेलियन रवाना हो गए।

नाजुक समय में अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जड़ेजा ने भारतीय पारी को संभाला और स्कोर को 140 पार ले गए। दोनों के बीच में 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। लेकिन जैसे ही दिन का खेल खत्म होने वाला था नेथन लॉयन ने जड़ेजा को 48 रनों पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी राहत दी। फिलहाल क्रीज पर 29 रनों पर अजिंक्य रहाणे और 5 रनों पर केएस भरत खेल रहे हैं।भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 269 रन बनाने होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

14 रनों पर विकेट गंवा कर ड्रेसिंग रूम में विराट ने डिनर किया तो ट्विटर पर ट्रैंड हुआ चोकली