Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब पाक को हुई नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेलने से दिक्कत, विश्वकप में मांगा दूसरा मैदान

हमें फॉलो करें अब पाक को हुई नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेलने से दिक्कत, विश्वकप में मांगा दूसरा मैदान
, बुधवार, 7 जून 2023 (20:17 IST)
Pakistan Cricket Board पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले को विश्व कप के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर चिर प्रतिद्वंद्वी India भारत के खिलाफ खेलने को लेकर अपनी आशंकाओं से अवगत करा दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पीसीबी अपने मैच कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू में खेलना चाहता है ।

बार्कले और आईसीसी महाप्रबंधक ज्यौफ अलार्डिस हाल ही में पीसीबी अधिकारियों से यह आश्वासन लेने आये थे कि वे वनडे विश्व कप में अपने मैच तटस्थ स्थान पर कराने की मांग नहीं करेंगे चूंकि एसीसी ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर एशिया कप के मैचों की मेजबानी की उनकी मांग ठुकराने जा रहा है।पीसीबी सूत्रों के अनुसार ,‘‘ सेठी ने बार्कले और अलार्डिस को सूचित कर दिया है कि पाकिस्तान अहमदाबाद में मैच नहीं खेलना चाहता जब तक कि यह नॉकआउट या फाइनल जैसा मैच ना हो।’’उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने आईसीसी से अनुरोध किया है कि अगर पाकिस्तान सरकार भारत जाकर विश्व कप खेलने की अनुमति देती है तो पाकिस्तान के मैच चेन्नई, बेंगलुरू और कोलकाता में कराये जायें।’’

पाकिस्तान बोर्ड अहमदाबाद में टीम की सुरक्षा को लेकर चिंतित है हालांकि इंजमाम उल हक की कप्तानी में 2005 में पाकिस्तानी टीम ने मोटेरा पर मैच खेला था।सेठी ने यह भी कहा है कि अगले पांच साल के चक्र के लिये आईसीसी के राजस्व में अगर पाकिस्तान का हिस्सा बढाया नहीं जाता तो वे नये राजस्व मॉडल को स्वीकार नहीं करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुराग ठाकुर से 5 घंटे चली मीटिंग के बाद 15 जून तक प्रदर्शन वापस लिया पहलवानों ने, जानिए क्यों?