कृति शर्मा
टेस्ट प्रारूप में शीर्ष दो टीम, Australia और India 7-11 जून से आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाले हैं। यह मैच लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें 12 जून एक आरक्षित दिन (Reserved Day) होगा। आखरी बार यह दोनों टीमें एक ICC Tornament Final में 2003 में मिले थे जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ODI World Cup final में हराया था। दोनों टीमों के बीच यह टक्कर काटें की होगी क्योंकि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस वक़्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।
लंदन में Kennington Oval ने अब तक 105 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया का प्रदर्शन इस ग्राउंड में कुछ खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 38 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 जीत, 17 हार प्राप्त की है, 14 मैच उनके ड्रॉ रहे हैं वहीँ, भारत ने यहां 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 2 जीते, 5 हारे और 7 मैच ड्रॉ रहे। भारत की नज़र से टीम का प्रदर्शन इस ग्राउंड में भले ही इतना ख़ास न रहा हो लेकिन भारतीय टीम में जो खिलाडी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाले हैं उन खिलाडियों में से कुछ का बल्ले के साथ यहाँ प्रदर्शन अच्छा रहा है और वे ऑस्ट्रेलिया के लिए WTC Final में खतरनाक साबित हो सकते हैं।
आइये बल्ले के साथ खिलाडियों का ओवल में प्रदर्शन कैसा रहा है (Indian Players in Kennington Oval)
Rohit Sharma : पिछली बार रोहित शर्मा ने इसी मैदान पर खेलते हुए अपना पहला ओवरसीज शतक सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 127 रन बनाकर बनाया था। उन्होंने इस ग्राउंड पर एक ही टेस्ट खेला है जिसमे उन्होंने 69 की औसत से 138 रन बनाए हैं।
Virat Kohli: विराट का यहां अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है। उन्होंने ओवल में तीन टेस्ट मैच खेले हैं और 28.16 की औसत से 169 रन बनाए हैं।
Cheteshwar Pujara : यह भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं थे, लेकिन काउंटी क्रिकेट में इन्होने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस ग्राउंड पर खेले गए 3 टेस्ट मैचों में 19.50 की औसत से 117 रन बनाए हैं।
Ajinkya Rahane : अजिंक्य के नाम ओवल में तीन टेस्ट मैचों में 9.16 की औसत से 55 रन हैं।
Ravindra Singh Jadeja : इस शानदार ऑलराउंडर ने ओवल में 2 टेस्ट खेले और यहां 11 विकेट लिए और 126 रन भी बनाए।
Shardul Thakur : यह दाएं हाथ का मध्यम तेज गेंदबाज, जो बल्ले से अच्छा है, यहां दो टेस्ट खेले हैं और इतने ही रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए हैं और इस मैदान पर तीन विकेट भी लिए हैं।
Ishan Kishan, KS Bharat, Axar Patel, Jaydev Unadkat and Shubman Gill इन पांच भारतीय खिलाडियों का इस ग्राउंड पर अभी खेलना बाकी है।