Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'मेरी समझ से परे', अश्विन को ना शामिल करने पर सचिन तेंदुलकर का ट्वीट हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'मेरी समझ से परे', अश्विन को ना शामिल करने पर सचिन तेंदुलकर का ट्वीट हुआ वायरल
, सोमवार, 12 जून 2023 (16:00 IST)
महान खिलाड़ी Sachin Tendulkar सचिन तेंदुलकर ने अनुभवी Ravichandran Ashwin रविचंद्रन अश्विन को World Test Championship विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल WTC Final के लिए भारतीय एकादश में जगह नहीं मिलने को चौकाने वाला फैसला करार देते हुए कहा कि उनकी क्षमता के स्पिनर को प्रभावी होने के लिए अनुकूल परिस्थितियों की जरूरत नहीं होती है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने टीम में अश्विन को जगह नहीं देने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि बारिश की स्थिति ने उन्हें चौथे विशेषज्ञ तेज गेंदबाज को चुनने के लिए मजबूर किया।
तेंदुलकर ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘ भारत को मैच में बने रहने के लिए पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। भारतीय टीम के लिए कुछ अच्छे क्षण थे, लेकिन मैं अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने के फैसले को पचा नहीं पा रहा हूं। वह इस समय दुनिया का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज है।’’

तेंदुलकर को इस तर्क से हैरानी हुई कि अश्विन जैसी क्षमता वाले गेंदबाज को तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, वह भी तब जब इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में बायें हाथ के कई बल्लेबाज है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने मैच से पहले ही कहा था कि कुशल स्पिनर हमेशा पिच से मिलने पर मदद के भरोसे नहीं रहता। वे हवा, पिच की उछाल और अपनी विविधताओं का इस्तेमाल करता है। यह नहीं भूलना चाहिये कि ऑस्ट्रेलिया के पास शीर्ष आठ में बायें हाथ के पांच बल्लेबाज थे।अश्विन ने डब्ल्यूटीसी के दूसरे सत्र के दो साल के चक्र में 13 टेस्ट में 61 विकेट लिए हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL में नहीं लिया आराम अब रोहित ने बनाया बहाना, 'हमें 25 दिन की तैयारी की जरुरत थी'