World Test Championship Final विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज Australia ऑस्ट्रेलिया के Travis Head ट्रैविस हेड बन गए हैं। उन्होंने 106 गेंदो में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से जड़ा। ना केवल ऑस्ट्रेलिया लेकिन किसी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले हुए साल 2021 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉन्वे थे।
दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जड़े थे 60 रन
ट्रेविस हेड के 75 गेंद में तेजी से बनाये 60 रन और स्टीव स्मिथ की संयमित बल्लेबाजी से आस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन चाय तक तीन विकेट गंवाकर 170 रन बना लिये थे।
हेड ने अपने चिर परिचित अंदाज में खेलते हुए भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता बरती जबकि इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम लंच के बाद मार्नस लाबुशेन (62 गेंद में 26 रन) के आउट होने से दबाव में आ गयी थी।
मोहम्मद शमी हालांकि सुबह के सत्र में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी नहीं कर सके थे लेकिन उन्होंने लंच के बाद पहली खूबसूरत गेंद पर लाबुशेन के ऑफ स्टंप उखाड़ दिये।फिर हेड क्रीज पर स्मिथ का साथ निभाने पहुंचे और उन्होंने शमी और मोहम्मद सिराज के खिलाफ चौके जड़कर दबाव भारत पर कर दिया।
हेड ने अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक शार्दुल ठाकुर पर डीप प्वाइंट में चौका जड़कर पूरा किया।रविंद्र जडेजा को 39वें ओवर में गेंदबाजी के लिये लगाया गया जिन्होंने अपने सात ओवर में ज्यादा रन नहीं दिये।उमेश यादव को सत्र के अंत में गेंदबाजी के लिये वापस लाया गया लेकिन वह कोई सफलता नहीं दिला सके।
आस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में 28 ओवर में 97 रन जुटाये। स्मिथ 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।इससे पहले सिराज ने शुरुआती स्पैल में विकेट झटक लिया और ठाकुर ने क्रीज पर जमे डेविड वॉर्नर को आउट किया जिससे आस्ट्रेलिया लंच तक 73 रन पर दो विकेट गंवा दिये।