Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस पर पढ़ें देशभक्ति से भरे 23 दमदार फिल्मी डायलॉग्स, सुनकर होगा गर्व

हमें फॉलो करें 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस पर पढ़ें देशभक्ति से भरे 23 दमदार फिल्मी डायलॉग्स, सुनकर होगा गर्व

WD Feature Desk

, गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (14:59 IST)
bollywood dialogues
 
Bollywood Patriotic Dialogue : भारत में बॉलीवुड में हमेशा ऐसी फिल्में बनती रही हैं, जो देशभक्ति का जज्बा जगा देती है और हमारे दिलों में अमिट छाप छोड़ती हैं।

जिसमें- झांसी की रानी (1953), हकीकत (1964), शहीद (1965), गांधी (1982), प्रहार (1991), सरदार (1993), 1942 ए लव स्टोरी (1994), क्रांतिवीर (1994), बॉर्डर (1997), गदर (2001), LOC कारगिल (2003), स्वदेस (2004), लक्ष्य (2004), नेताजी सुभाष चन्द्र बोस : द फॉरगॉटन हीरो (2004), मंगल पांडे : द राइजिंग (2005), रंग दे बसंती (2006), 1971 (2007), चक दे इंडिया (2007), शौर्य (2008), ए वेडनेसडे (2008), जय हो (2014), हॉलीडे (2014), बेबी (2015), राजी (2018), उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019), शेरशाह (2021) आदि कई फिल्में बनी है। इनमें एक से एक देशभक्ति डायलॉग हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां हम आपको हिन्दी सिनेमा के बेहतरीन डायलॉग के बारे में बताते हैं। 
 
आइए यहां जानें देशभक्ति से भरपूर 23 चर्चित डायलॉग : 
 
1. तुम लोग परिवार के साथ यहां चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं।- हॉलीडे   
 
2. मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं न दिखाई देते हैं, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है वह है I-N-D-I-A ।- चक दे इंडिया 
 
3. हम हाथ मिलाना भी जानते हैं, हाथ उखाड़ना भी, हम गांधीजी को भी पूजते हैं, चन्द्र शेखर आजाद को भी। मैं भी पहले प्यार से समझाता हूं, फिर हथियार से।- इंडियन
 
4. तुम दूध मांगोगे, हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे।- मां तुझे सलाम
 
5. जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं, नहीं पिया दूध मां का तुमने, और बाप का तुम में रक्त नहीं।- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों 
 
6. हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने भी नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुपचाप देखते रहें।- बॉर्डर 
 
7. 'अगर वे कहते हैं कि वे नाश्ता जैसलमेर में करेंगे और डिनर दिल्ली में, तो हम कहते हैं कि हम नाश्ता भी कराची में करेंगे और लंच भी'।- बॉर्डर 
 
8. 'मर्द मरता नहीं है तो अपनी आंखें तिरंगे की तरफ करके मरता है और यह सोचता है कि फिर से इस देश के लिए कब पैदा होऊंगा'।- जो बोले सो निहाल
 
9. रिलीजियस वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं।- बेबी
 
10. अब भी जिसका खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है।- रंग दे बसंती
 
11. जो देश के लिए जान देते हैं वो शहीद कहलाते हैं। जो देश के लिए जान लेते हैं, वो कातिल नहीं सोल्जर कहलाते हैं।- सोल्जर
12. बेचकर ईमान कमाई दौलत तो इंसान क्या। नमक खाया जिस वतन का, उसी का ना हुआ तो ‘मुसलमान’ क्या!- तहलका
 
13. यह वीर शिवाजी, राणा प्रताप जैसे बहादुरों की सरजमीं है, जिसे भगत सिंह, आजाद, अशफाक उल्ला खां ने अपने खून से सींचा है। हमें कोई तोड़ नहीं सकता। हम हिन्दुस्तानी एक हैं और एक ही रहेंगे, और देश के हर एक दुश्मन को मिलकर मारेंगे।- पुकार
 
14. आज से तुम्हारी हर गोली पर देश के दुश्मन का नाम लिखा होगा।- बॉर्डर
 
15. बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं है।- शौर्य
 
16. हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।- गदर एक प्रेम कथा
 
17. एक सच्चे देशभक्त को हम फौज से निकाल सकते हैं, लेकिन उसके दिल से देशभक्ति नहीं।- जय हो
 
18. मौत की मंडियों में जा-जाकर अपने बेटों की बोलियां दी हैं। देश ने जब भी एक सिर मांगा हमने भर-भरके झोलियां दी हैं। अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
 
19. खून बहाना कोई बड़ी बात नहीं है, चाहें वो अपना हो या सामने वाले का, बड़ी बात तो ये है कि जिस्म से टपका हुआ एक बूंद खून, आने वाली नस्ल के सारे के सारे खून में उबाल ला सकता है कि नहीं।- द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह
 
20. हिन्दुस्तानी जैसा भी हो, उसे दो चीजें बिल्कुल पंसद नहीं। एक है क्रिकेट में हार, दूसरा अपने देश पे वार।- कांटें
 
21. ये मुसलमान का खून ये हिंदू का खून, बता इस में मुसलमान का कौन सा, हिंदू का कौन सा।- क्रांतिवीर
 
22. 'ये नए जमाने का हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी'।- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
 
23. हमारे इतिहास में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कोई इनाम, कोई मेडल नहीं मिला। हम उनका नाम तक नहीं जानते। ना ही उन्हें पहचानते हैं। सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं।- राजी

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Manipur: विरोध प्रदर्शन को समाप्त कराने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे