Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

AI से होगी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की निगरानी, जानिए एंटी ड्रोन सिस्टम के अलावा क्या हैं सुरक्षा के इंतज़ाम

उड़ने वाले उपकरणों पर प्रतिबन्ध के साथ और क्या है हिफाज़त के हाईलाइट्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें why red fort selected for independence day

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (15:50 IST)
15 August 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले पर सुरक्षा के खासे इंतजाम किए जा रहे हैं। लाल किले पर AI आधारित तकनीक और एंटी-ड्रोन रडार सिस्टम लगाए गए हैं। साथ ही विभिन्न उड़ने वाले उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया है। NSG, SPG और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई हैं। लाल किले को 17 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है।ALSO READ: आखिर क्यों लाल किले से ही फहराया जाता है राष्ट्रीय ध्वज, जानिए इसके इतिहास की दास्तान

जानिए क्या हैं सुरक्षा के प्रबंध
  • लाल किले की सुरक्षा में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जा रही है।
  • दिल्ली में 15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है
  • लाल किले पर एंटी ड्रोन रडार सिस्टम तैनात किया जा रहा है
  • दिल्ली पुलिस ने किसी भी आतंकी खतरे की आशंका को लेकर एहतियातन आसमान में पैराग्लाइडर, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी (Unmanned aerial vehicle), यूएएस, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, पैरा जंपिंग और ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  • यह प्रतिबंध 2 अगस्त से 16 अगस्त तक रहेगा।
  • उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
  • सुरक्षा कारणों से लाल किले को भी बंद कर दिया गया है, जो अब पर्यटकों के लिए 17 अगस्त को खुलेगा।
 
कैसा है सुरक्षा का बंदोबस्त
सिक्यॉरिटी रिव्यू में इस बार लाल किले के सामने कंटेनरों की मीनार खड़ी करने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है। चारों तरफ स्नाइपर, AI से अपडेटेड फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस), सीसीटीवी कैमरे फिट किए हैं। इस्राइली सॉफ्टवेयर वाले इन कैमरों के साथ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का एक डेटाबेस अटैच है, जिसका एक्सेस लाल किले पर सिक्यॉरिटी कंट्रोल रूम और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के पास रहेगा। कोई संदिग्ध कैप्चर हुआ तो तुरंत सिग्नल अलर्ट कर देगा।

सुरक्षा में लगे एंटी ड्रोन रडार सिस्टम
लाल किले में लगे सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी पिछले साल के मुकाबले बधाई गई है। सुरक्षा का बंदोबस्त एनएसजी, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान और दिल्ली पुलिस के जिम्मे है।
दिल्ली पुलिस, 15 अगस्त की सुरक्षा, दिल्ली पुलिस का प्लान, ई वेरिफिरेशन, delhi police, 15 अगस्त सुरक्षा की तैयारी, दिल्ली में सुरक्षा तैयारी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए भारत छोड़ो आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली साहसी अरुणा आसफ अली के बारे में