आमतौर पर पीएम इन वेटिंग भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कांग्रेस के महासचिव और अमेठी संसदीय क्षेत्र के सांसद का रुतबा भी पार्टी में पीएम इन वेटिंग से कम नहीं है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा आम है कि नेहरू-गाँधी राजवंश के युवराज एक न एक दिन प्रधानमंत्री का पद जरूर संभालेंगे। 19 जून, 1970 को जन्मे 38 वर्षीय राहुल गाँधी ने दिल्ली, देहरादून में प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद कैम्ब्रिज में शिक्षा पाई है।
पार्टी महासचिव राहुल ने अपनी सूझबूझ से युवाओं में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है और समाज के सभी वर्गों में अपनी पैठ बनाई है। दलितों के घर जाकर खाने और सोने के उनके फैसले ने राजनीतिक पंडितों को आश्चर्यचकित कर दिया है।
राजनीति की पढ़ाई करने के लिए उन्हें घर से बाहर नहीं जाना पड़ा। वे उत्तरप्रदेश की अमेठी सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे 2004 में यहाँ से चुने गए थे और इस बार वे इसी चुनाव क्षेत्र से मैदान में हैं।