Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ये है दुनिया का सबसे खुशहाल देश, यहां घूमकर दिल भी हो जाएगा खुश

फिनलैंड घूमने जा रहे हैं तो, भूलकर भी मिस मत करना वहां के ये ठिकाने

हमें फॉलो करें Finland

WD Feature Desk

Finland

आजकल की हेक्टिक लाइफ में हर कोई सुकून और खुशी के पल ढूंढने के लिए ट्रैवल डेस्टिनेशंस का प्लान बनाता है। ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको जिंदगी में एक बार दुनिया के सबसे खुशहाल देश फिनलैंड की सैर जरूर करनी चाहिए। आज हम आपको फिनलैंड के ऐसे ठिकानों के बारे में बताते हैं, जिन्हें भूलकर भी मिस नहीं करना चाहिए।  

आपको बता दें कि वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में कई साल से फिनलैंड टॉप पर बना हुआ है। साल 2024 के हैप्पीनेस इंडेक्स में भी फिनलैंड ने अपना जलवा कायम रखा है।  ALSO READ: इन शहरों में वीकएंड को खुशनुमा बनाने के लिए ये हैं बेस्ट पॉइंट

 
हेलसिंकी:
फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी बेहद खूबसूरत है। यहां कई म्यूजियम इतने ज्यादा आकर्षक हैं कि टूरिस्ट्स का दिल जीत लेते हैं।  इनमें भी फिनलैंड नेशनल म्यूजियम तो सबसे ज्यादा खास है, क्योंकि यह फिनिश सरजमीं के इतिहास से रूबरू कराता है। फिनलैंड में मौजूद तीन मशहूर चर्च लूथरन कैथेड्रल, द उसपेन्स्की कैथेड्रल और चर्च इन द रॉक भी घूमने चाहिए।  

तुर्कू:
कभी साउथ फिनलैंड की राजधानी रहा तुर्कू खूबसूरती के मामले में लाजवाब है। ऑरा नदी के मुहाने पर बसे इस शहर को आप फैमिली के साथ घूम सकते हैं। इस शहर में ऐसे कई दिलकश ठिकाने हैं, जो टूरिस्ट्स को अपनी ओर खींचते हैं। इनमें ट्रेंडिंग शॉपिंग पॉइंट्स से लेकर आलीशान स्वीडिश थिएटर, नदी किनारे बने शानदार रेस्तरां शामिल हैं। वहीं, खूबसूरत चर्च और सजे-धजे बाजार तो अपने आप में खास हैं।  

लेवी:
अगर आप शांत ठिकाना चाहते हैं और नेचर लवर हैं तो फिनलैंड का लेवी आपके लिए शानदार ठिकाना साबित हो सकता है।  दरअसल, यह शहर नॉर्थ आर्कटिक सर्कल से करीब 170 किलोमीटर दूर स्थित है, जिसके चलते यहां हमेशा बर्फ पड़ती है और तापमान जीरो डिग्री से नीचे ही रहता है। बर्फ से ढंका यह शहर इतना खूबसूरत है कि जिंदगी में एक बार इसका दीदार जरूर करना चाहिए। ऐसे में स्कीइंग और हाइकिंग करने वालों के लिए तो यह जगह जन्नत से कम नहीं है।  

टैम्पेरे:
फिनलैंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक टैम्पेरे शहर पहाजार्वी और नासिजार्वी नाम की दो नर्दियों के बीच बसा है। यह इतना ज्यादा खूबसूरत है कि इसका दीदार करने के लिए टूरिस्ट्स दूर-दूर से आते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन शहरों में वीकएंड को खुशनुमा बनाने के लिए ये हैं बेस्ट पॉइंट