Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है 'पूर्व का वेनिस’ एलेप्पी

बैकवाटर्स से लेकर खूसूरत झीलों तक जानिए यहां घूमने के लिए क्या है खास?

हमें फॉलो करें must visit places in alleppey

WD Feature Desk

भारत के खूबसूरत राज्य केरल में एक खूबसूरत जगह का नाम है एलेप्पी। इसे अलप्पुझा भी कहते हैं। यहां के बैकवाटर्स की आकर्षक प्राकृतिक सुनदरता के लिए दूर-दूर से लोग एलेप्पी आते  हैं। एलेप्पी को लोग 'पूर्व का वेनिस' भी बोलते हैं क्योंकि यहां की नहरें और झीलें देखने में बहुत सुंदर लगती हैं। आइए जानते हैं एलेप्पी में घूमने की खास बातें।

must visit places in alleppey

हाउसबोट
एलेप्पी में हाउसबोट में रुकने का अनुभव आप हमेशा याद रखेंगे। हाउसबोट एक बड़ी नाव होती है और जिसमें रहने का पूरा इंतजाम होता है। इन हाउसबोट्स पर बैठकर आप झील में घूम सकते हैं और चारों तरफ के खूबसूरत पानी के नजारे देख सकते हैं। यहां आप प्रकृति के करीब महसूस कर सकते हैं। यह अनुभव बहुत ही शांत और सुखद होता है।

वेम्बनाड झील
वेम्बनाड भारत की बड़ी झीलों में से एक है। यह खूबसूरत झील एलेप्पी में स्थित है और यहां का नजारा बहुत ही सुंदर होता है। इस झील में आप वोटर स्पोर्ट्स और एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। यहाँ का नौका विहार बहुत प्रसिद्द है। परिवार और दोस्तों के साथ आरामदायक समय बिताने और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए यह बहुत आदर्श स्थान है।

नौका  दौड़
एलेप्पी में हर साल अगस्त के महीने में एक बड़ी नौका दौड़ होती है, जिसे स्नेक बोट रेस कहते हैं। यह दौड़ देखने में बहुत ही रोमांचक होती है क्योंकि बड़ी-बड़ी नावें पानी में तेजी से चलती हैं। नाविक अपनी पूरी ताकत और मेहनत से नाव चलाते हैं ताकि वे जीत सकें। यह त्योहार एलेप्पी की संस्कृति का एक बड़ा हिस्सा है। इस समय बहुत सारे लोग इस दौड़ को देखने आते हैं।

पक्षी अभयारण्य
एलेप्पी के पास कुमाराकोम में एक सुंदर पक्षी अभयारण्य है जहां आप विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देख सकते हैं। पर अलग-अलग मौसमों में अनेक प्रकार के प्रवासी पक्षी भी आते हैं। अगर आप प्रकृति और पक्षियों को पसंद करते हैं, तो यह जगह आपके लिए बहुत अच्छी है। यह जगह पक्षी प्रेमियों के लिए बहुत खास है। यहां आकर आप शांति से पक्षियों की चहचहाहट सुन सकते हैं और उनके रंग-बिरंगे दृश्य का आनंद ले सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक का खूबसूरत हिल स्टेशन है प्रकृति की गोद में बसा कुर्ग