Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे
रविवार को भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। पाकिस्तान के किन-किन ठिकानों को निशाना बनाया गया और उसे कितना नुकसान हुआ। सेना ने स्पष्ट कहा कि सेना को जो करना था, वह उसने किया।
पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सैन्य कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया और उसके नवीनतम प्रौद्योगिकी से लैस लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया। इतना ही नहीं राजधानी इस्लामाबाद के निकट स्थित प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचाया। सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि भारतीय सेनाएं अभी भी सचेत मुद्रा में है और उसे हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। एक सवाल के जवाब में सेनाओं ने कहा कि सीमा पार करीब 21 आतंकवादी ठिकाने हैं और जरूरत पड़ने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सेनाओं की ओर से साफ तौर पर कहा गया कि हमारी लड़ाई न तो पाकिस्तान के खिलाफ है, न ही पाकिस्तान के लोगों से है, हमारी लड़ाई सिर्फ आतंवादियों और उनके आकाओं से है।
सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि संघर्ष में 35-40 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए और नयी दिल्ली ने अपने वांछित लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने प्रेस वार्ता में ऑपरेशन सिंदूर का विवरण दिया, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार भारत ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी मंसूबों को नाकाम कर किया।
एक सवाल के जवाब में एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारत ने निश्चित रूप से कुछ पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया है, लेकिन उन्होंने संख्या के बारे में कोई अनुमान लगाने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि उनके (पाकिस्तान) विमानों को हमारी सीमा के अंदर घुसने से रोक दिया गया। इसलिए हमारे पास मलबा तो नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से हमने कुछ विमानों को मार गिराया है। भारतीय लड़ाकू विमानों को हुए नुकसान के बारे में विदेशी मीडिया में आई खबरों के बारे में पूछे जाने पर एयर मार्शल भारती ने कहा कि हम लड़ाई की स्थिति में हैं और नुकसान लड़ाई का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मैं केवल इतना कह सकता हूं कि हमने जो लक्ष्य निर्धारित किए थे, वे हासिल कर लिए हैं और हमारे सभी पायलट सुरक्षित रूप से घर वापस आ गए हैं।
खोए 5 भारतीय नायक
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल घई ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से अपनी जान गंवाने वाले पांच भारतीय नायकों और नागरिकों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, हमने अब तक काफी संयम बरता है और हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और तनाव को बढ़ावा नहीं देने वाली रही है। हालांकि, हमारे नागरिकों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का निर्णायक ढंग से पूरी ताकत से मुकाबला किया जाएगा।
पाकिस्तानी सेना को हुए नुकसान के बारे में डीजीएमओ ने कहा कि 35-40 सैन्यकर्मियों के मारे जाने की खबर है। डीजीएमओ ने कहा कि पाकिस्तान के उनके समकक्ष ने कल दोपहर उन्हें फोन करके संघर्ष रोकने का रास्ता निकालने का अनुरोध किया था। शनिवार दोपहर दोनों डीजीएमओ ने भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति व्यक्त की थी।
भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ का यह फोन भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शनिवार सुबह रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन समेत कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला करने के बाद आया था। ये हमले 9-10 मई की रात को पाकिस्तानी सेना द्वारा प्रमुख भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के प्रयास के बाद किये गये थे।
ये बड़े आतंकी हुए ढेर
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि आईसी 814 के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में शामिल यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद समेत 100 से अधिक आतंकवादियों को 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद नौ आतंकवादी ठिकानों की पहचान की गई और उन पर सटीक हथियारों से हमला किया गया। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए 6 मई को आधी रात के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था।
एयर मार्शल भारती ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने नपे तुले और तालमेल पर आधारित हमलों में पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली चकलाला , रफीकी , सकर आदि को निशाना बनाया। इसके अलावा सरगोदा, जकुबाबाद , मुरीद, रहीम यार खान हवाई पट्टियों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना के पास पाकिस्तान के हर ठिकाने पर हमले की क्षमता है लेकिन हमने संयम से काम लिया है।
वाइस एडमिरल प्रमोद ने कहा कि नौसेना के कैरियर बैटल ग्रुप, सतही बल, पनडुब्बी और अन्य प्लेटफार्म पूरी तरह से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे। उत्तर अरब सागर में भी नौसेना पूरी ताकत के साथ तैनात थी। नौसेना ने अपनी मौजूदागी पाकिस्तान को रक्षात्मक रूप अपनाने को मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि नौसेना पाकिस्तान की यूनिट की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। हमारे सभी विकल्प खुले थे। उन्होंने कहा कि नौसेना अभी भी निर्णायक कार्रवाई के लिए तैयार तथा तैनात है। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान अब आगे कुछ करता है तो उसे पता है कि हम आगे क्या करेंगे।
क्या थी आगे की रणनीति
ले जनरल घई ने कहा कि ने कहा कि 10 मई को जब हम रणनीति बना रहे थे तो मुझे पाकिस्तान से अपने समकक्ष का बात करने के अनुरोध के साथ संदेश मिला। उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्य आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने का था और उसके बाद हमने जो भी कार्रवाई की वह जवाबी थी इसलिए हमने बातचीत करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इस बातचीत में शाम पांच बजे के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति बनी लेकिन पाकिस्तानी सेना ने दुर्भाग्य से इस सहमति का उल्लंघन किया । भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को हॉटलाइन पर इस उल्लंघन का विरोध करते हुए कहा कि इसके खिलाफ जोरदार दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। एयर मार्शल भारती ने सवालों के जवाब में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कुछ विमान गिराये हैं लेकिन इनकी संख्या अभी बताना उचित नहीं है। इस दौरान भारत के विमानों गिरने से संबंधित मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर एयर मार्शल ने सवालों के जवाब में कहा कि हम लड़ाई में है और नुकसान लड़ाई का हिस्सा होता है।
पाकिस्तान की ओर से सहमति का दोबारा उल्लंघन किए जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख ने आज पश्चिमी सैन्य कमांडरों के साथ स्थिति की समीक्षा की है और किसी भी उल्लंघन या दुस्साहस का प्रचंड और दंडात्मक जवाब देने को कहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं के पास पाकिस्तान को सबक सिखा ने का रोड़ मैप और प्लान हैं और हम उस पर अमल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इनपुट एजेंसिंयां Edited by: Sudhir Sharma