Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

India Pakistan war : जम्मू में पाकिस्तान की ओर से सिलसिलेवार संदिग्ध ड्रोन हमले, सायरन बजे

Advertiesment
हमें फॉलो करें India Pakistan war

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जम्मू , शनिवार, 10 मई 2025 (12:17 IST)
India Pakistan war : पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से सिलसिलेवार संदिग्ध ड्रोन हमले (drone attacks ) किए जाने के बीच जम्मू में शनिवार सुबह विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं और सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी एवं पुंछ के सीमावर्ती जिलों और जम्मू (Jammu) जिले के अखनूर सेक्टर (Akhnoor sector) से भी गोलेबारी की सूचना है।
 
जम्मू और उधमपुर शहरों में सुबह करीब 5 बजे विस्फोट की तेज आवाजें सुनी गईं। अधिकारियों ने सीमा पार से फिर से ड्रोन हमले होने की पुष्टि की है जिससे लोगों में दहशत फैल गई। रक्षा अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार रात को उत्तर में जम्मू-कश्मीर के बारामूला से लेकर दक्षिण में गुजरात के भुज तक अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए।ALSO READ: 26 से ज्यादा शहरों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमले, फिरोजपुर में परिवार हुआ घायल, भारत का मुंहतोड़ जवाब, 15 मई तक 32 एयरपोर्ट बंद
 
हथियारों से लैस संदिग्ध ड्रोन भी शामिल थे : अधिकारियों ने कहा कि इनमें हथियारों से लैस संदिग्ध ड्रोन भी शामिल थे, जो सैन्य और असैन्य प्रतिष्ठिनों को नुकसान पहुंचा सकते थे। जिन स्थानों पर ड्रोन देखे गए, उनमें जम्मू-कश्मीर में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा और जम्मू, पंजाब में फिरोजपुर, पठानकोट और फाजिल्का, राजस्थान में जैसलमेर, लालगढ़ जटाना एवं बाड़मेर और गुजरात में भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं।
 
पाकिस्तान की तरफ से भीषण गोलेबारी किए जाने की सूचना : पाकिस्तान द्वारा यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ, जब 1 दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था। जम्मू क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में रातभर नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रुक-रुककर पाकिस्तान की तरफ से भीषण गोलेबारी किए जाने की भी सूचना मिली।
 
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी, पुंछ, सुरनकोट और नौशेरा कस्बों में गोले गिरे। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।ALSO READ: पाकिस्तान ने ऐलान ए जंग कर जम्मू कश्मीर में मिसाइलों की बौछार कर दी, भारत ने 2 पायलटों को जिंदा पकड़ा
 
जम्मू कश्मीर में गोलेबारी में प्रशासनिक अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत : जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले में शनिवार तड़के पाकिस्तान की गोलेबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके स्टाफ के 2 कर्मचारी शहर में उनके (थापा के) आवास पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया। अधिकारी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि राजौरी से दुखद समाचार मिला। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक निष्ठावान अधिकारी को खो दिया है। उन्होंने (थापा ने) कल ही उपमुख्यमंत्री के साथ जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और वह मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से हुई बैठक में भी शामिल हुए थे।ALSO READ: पाकिस्तान ने नष्ट नहीं की S-400 मिसाइल, JF 17 को लेकर किया था झूठा दावा
 
उन्होंने कहा कि राजौरी शहर को निशाना बनाकर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलेबारी में उनका (थापा का) आवास चपेट में आ गया और अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राजकुमार थापा की मौत हो गई। मेरे पास अपने दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
 
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी शहर में एक औद्योगिक क्षेत्र के पास पाकिस्तान की गोलेबारी में आयशा नूर (2) और मोहम्मद शोहिब (35) की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के कंघरा-गलहुट्टा गांव में मोर्टार के एक घर पर गिरने से 55 वर्षीय रशीदा बी की मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में बिदीपुर जट्टा गांव के निवासी अशोक कुमार उर्फ ​​शौकी की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में भीषण गोलेबारी में 3 और लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जम्मू शहर के रिहाड़ी और रूपनगर समेत रिहायशी इलाकों में भी गोले और संदिग्ध ड्रोन गिरने से कई लोग घायल हुए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, MPCA सचिव को धमकी भरा ईमेल