Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अल्जाइमर्स का खतरा कम करेंगी ये 5 डिशेज, आप भी अपने भोजन में करें इन्हें शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें अल्जाइमर्स का खतरा कम करेंगी ये 5 डिशेज, आप भी अपने भोजन में करें इन्हें शामिल
Alzheimers Recipes : माना जाता है कि पीले खाद्य पदार्थों का सेवन करने से मस्तिष्क की क्षमता बढ़ती है तथा याददाश्त में वृद्धि होती है। पीले पदार्थों में पाए जाने वाले विटामिन ई की उच्च मात्रा अल्जाइमर्स का खतरा कम करने का कार्य करती है। यह व्यंजन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होने के साथ ही अल्जाइमर्स रोगियों के लिए भी फायदेमंद साबित होंगे। आइए जानते हैं यहां इन रेसिपीज के बारे में- 
 
1. केसरिया कद्दू हलवा  
 
सामग्री : 500 ग्राम केसरिया कद्दू, 100 ग्राम मावा, 125 ग्राम शकर, 1 चम्मच इलायची पावडर, पाव कप कटे मेवे, 1 चम्मच घी।
 
विधि : सबसे पहले कद्दू को छीलकर किस लें। अब एक कड़ाही में घी गरम करके कद्दू को भूनें और उसमें मावा और शकर डालकर पका लें। अब मेवे व इलायची डाल दें। लजीज कद्दू का केसरिया हलवा गरमा-गरम परोसें। 
 
2. केसरिया भात   
 
सामग्री : 250 ग्राम बासमती चावल, 1 चम्मच दूध, 1 कप शकर, 1 चम्मच इलायची पावडर, 4-5 लौंग व केसर के लच्छे, चुटकी भर मीठा पीला रंग, 1 चम्मच घी, पाव कप मेवों की कतरन।
 
विधि : सबसे पहले चावल को उबाल कर ठंडे करके अलग रख लें। अब एक पैन में घी गरम करके लौंग, इलायची एवं मीठा रंग डालें। तत्पश्चात उबले चावल डालकर दो-तीन मिनट तक चलाएं। फिर इसमें शकर डालकर मिलाएं। पूरी तरह शकर घुलने पर उसमें दूध में घुली केसर एवं कटे मेवे डालकर हिलाएं। तैयार गरमा-गरम लाजवाब केसरिया भात पेश करें।
 
3. कद्दू का रायता
 
सामग्री : 250 ग्राम दही, 150 ग्राम ताजा कद्दू, 1 चुटकी काला नमक, (चुटकी भर हींग-जीरा छौंक के लिए), 1 चम्मच घी, सादा नमक, 1 हरी मिर्च बारीक कटी, हरा धनिया, आधा चम्मच शकर।
 
विधि : सबसे पहले दही को एक बर्तन में लेकर रवई से मथ लें। अब कद्दू को छीलकर किस लें और गरम पानी में उबाल लें। अब इसे हाथ से टाइट निचोड़ कर दही में डालें। अब उपरोक्त सामग्री (कटी हरी मिर्च, काला नमक, सादा नमक, शकर) इसमें डालें और हिलाएं। एक चम्मच में घी गरम करके हींग व जीरे का छौंक तैयार करके रायते में डालें। अच्छी तरह मिलाएं और हरा धनिया डालकर पेश करें।
 
4. येलो पूरियां  
 
सामग्री : 1 कटोरी गेहूं का आटा, 1 बड़ा चम्मच बेसन, आधा चम्मच नमक, आधा चम्मच अजवाइन, पाव चम्मच हल्दी, तेल (तलने के लिए)।
 
विधि : सर्वप्रथम गेहूं के आटे को छानकर उसमें तेल को छोड़ कर बाकी सभी सामग्री डालकर कड़ा आटा गूंथ लें। अब 15-20 मिनट कपड़े से ढंक कर रख दें। एक कड़ाही में तेल गरम करके धीमी आंच पर कुरकुरी पूरियां तल लें। अब गरमा-गरम पूरी को अचार या चटनी के साथ पेश करें। 
 
5. मैंगो आइस्क्रीम
 
सामग्री : दो कटोरी हापुस का (छना हुआ) आमरस, आधा कटोरी मिल्क पावडर, एक कटोरी शकर, 1 कटोरी दूध, आधा कटोरी दूध की ताजा मलाई, पाव चम्मच जीएमएस पावडर, दो चम्मच पिस्ता की कतरन डेकोरेशन के लिए।
 
विधि : सर्वप्रथम दूध में मिल्क पावडर व शकर डालकर उबालें और ठंडा कर लें। अब इसमें आम रस, जीएमएस पावडर, दूध व मलाई डालकर मिक्सर में थोड़ी देर घुमाएं। अब आइस्क्रीम पॉट में डालकर एक घंटे फ्रीजर में रखें। फिर बाहर निकाल कर मिक्सर में फिर से घुमाएं। पुनः आइस्क्रीम पॉट में डालकर करीब 3-4 घंटे के लिए फ्रीजर में रखें। तैयार मैंगो आइस्क्रीम को पिस्ता कतरन से सजाएं और पेश करें।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Alzheimer's Day: आज विश्व अल्जाइमर दिवस, जानें कारण, लक्षण, बचाव के उपाय