Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मटर की इडली ठंड में सेहत और स्वाद का खजाना, जानिए चटपट रेसिपी

हमें फॉलो करें मटर की इडली ठंड में सेहत और स्वाद का खजाना, जानिए चटपट रेसिपी
Green Peas Idli
 

- राजश्री कासलीवाल

ठंड के मौसम में हरी मटर (Green Peas) आसानी से मिलती है। जिसका इस्तेमाल लगभग हर सब्जी में किया जाता है। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं मटर की इडली बनाने की लाजवाब रेसिपी। तो देर किस बात की ठंड के दिनों में मटर की इडली (Peas Idli) बनाएं। खुद भी खाएं और सभी को खिलाएं। तो चलिए अब रेसिपी भी जान लेते हैं- 
 
सामग्री :
2 बड़ी कटोरी इडली रवा, 1 कटोरी मटर के दाने, 1 चम्मच हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट, 1 कटोरी खट्टा दही, 1 चम्मच इनो सॉल्ट, नमक स्वादानुसार। 
 
छौंक सामग्री : 1 बड़ा चम्मच तेल, 1/4 चम्मच राई, 8-10 मीठा नीम के पत्ते, 4-5 हरी मिर्च (लंबे टुकड़ों में कटी हुई)।
 
विधि :
* सबसे पहले इडली बनाने के लिए दही में मोटे रवा और नमक डालकर घोल लें और रख दें, ताकि उसमें थोड़ा खमीर उठ जाए। 
 
* करीब 1 घंटे बाद इसमें मिर्च-अदरक पेस्ट, इनो सॉल्ट और मटर डालकर एक ही दिशा में करीबन 5-7 मिनट तक अच्छी तरह फेंटें। 
 
* अब तैयार घोल को इडली के सांचे में डालें और 20-25 मिनट तक पकाएं। 
 
* जब इडली अच्छी तरह फूल जाए तब गैस बंद करके इडली के पॉट को बाहर निकाल कर रख दें। 
 
* ठंडी होने के बाद ऊपर से छौंक लगाएं, बारीक कटा हरा धनिया बुरकाएं और स्वाद और सेहतमंद मटर की इडली का ठंड के दिनों में लुत्फ उठाएं। 
 
* चटपट तैयार की गई इस टेस्टी मटर इडली को हरी चटनी तथा नारियल की चटनी के साथ परोसें।
 
नोट 1.- आप इसे सांभर के साथ भी उपयोग में ले सकते हैं। 
 
नोट 2.- यदि आप इसे रवे के साथ नहीं बनाना चाहते हैं तो उड़द दाल और चावल के साथ भी बना सकते है। इसके लिए आपको उड़द दाल तथा चावल को रात में भिगोकर रखना होगा। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

74th Republic Day : 74वें गणतंत्र दिवस पर पढ़ें वीर रस की 3 अद्भुत कविताएं