Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बारिश के मौसम में फैमिली के साथ लें Spicy कॉर्न समोसे का आनंद, स्वाद ऐसा कि हर किसी को पसंद आए

हमें फॉलो करें बारिश के मौसम में फैमिली के साथ लें Spicy कॉर्न समोसे का आनंद, स्वाद ऐसा कि हर किसी को पसंद आए
सामग्री : 
 
2 प्याले मैदा, 200 ग्राम आलू, 3 भुट्टे, 1 चम्मच पिसा धनिया, थोड़ा-सा पुदीना, डेढ़ बड़े चम्मच तेल, 1 चम्मच सिंका जीरा, डेढ़ चम्मच गरम मसाला, आधा चम्मच पिसी लाल मिर्च, आधा चम्मच अमचूर पावडर, स्वादानुसार नमक, तलने के लिए तेल, बारीक कटा हरा धनिया।
 
विधि : 
 
सबसे पहले मैदे में 1 चम्मच तेल का मोयन मिलाकर पानी से गूंथ लें। अब भुट्टे के दाने निकालकर उबालें व दरदरा पीस लें। आलू भी उबालकर मैश कर लें तथा भुट्टे के साथ मिला दें। 
 
अब आधा चम्मच तेल गरम करें इसमें दोनों तरह का धनिया डालें। बादामी होने पर बाकी सारे मसाले व आलू, भुट्टे का मिश्रण मिला दें और ठंडा होने दें। अब मैदे की लोई बनाकर गोल बेलें व 2 भागों में काटें। हर आधे हिस्से में मिश्रण मिलाकर समोसा बना लें। 
 
तेल गरम करके मध्यम आंच पर समोसे तलें। तैयार गरमा-गरम Spicy कॉर्न समोसे हरी चटनी और टोमॅटो सॉस के साथ पेश करें। बारिश के मौसम में फैमिली के साथ चटपटे मसालेदार समोसे का आनंद उठाएं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रावण मास विशेष : आइए जानें देवों के देव महादेव के अनूठे परिवार के बारे में