Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं लाजवाब वेजीटेबल तिरंगा पुलाव

हमें फॉलो करें इस स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं लाजवाब वेजीटेबल तिरंगा पुलाव
सामग्री : 


 
2 कटोरी चावल, 50 ग्राम आलू, 50 ग्राम गाजर, 50 ग्राम फूलगोभी, 50 ग्राम हरी मटर, 50 ग्राम शिमला मिर्च,  50 ग्राम पनीर, तीन प्याज, हरा धनिया, टमाटर स्लाइस, टूटी-फ्रूटी, तेल, नमक। 
 
प्यूरी के लिए मसाला सामग्री- लहसुन की 5 कली, 4-5 लालमिर्च, अदरक का टुकड़ा, एक चम्मच खड़ा धनिया, आधा चम्मच जीरा सभी को एक साथ पीस लीजिए। 
 
विधि : 
सबसे पहले पनीर, आलू, प्याज, शिमला मिर्च, गोभी को काट कर फ्राय कर लें। अब गाजर व मटर को उबालें। चावल में नमक डालकर पकाइए, पकने के बाद इनके तीन भाग करें। 
 
एक भाग में खाने वाला हरा रंग, एक में मीठा पीला रंग व एक भाग को सफेद ही रहने दें। हरे चावल में हरे मटर, शिमला मिर्च, पीले चावल में गाजर व टूटी-फ्रूटी और आलू डालिए। 
 
सफेद चावल में पनीर, गोभी व प्याज डालिए। कड़ाही में तेल गर्म कर पिसे मसाले को पांच मिनट तक भूनें व तीनों प्रकार के चावल में डाल दें। बाउल में तैयार लाजवाब वेजीटेबल तिरंगा पुलाव को हरा धनिया डालकर सर्व करें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दी कविता : क्या होती है स्त्रियां ?