Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खसखस का शर्बत

मस्तिष्क को तरावट देने वाला शर्बत

Advertiesment
हमें फॉलो करें खसखस का शर्बत
- राजश्र
FILE

सामग्री :
100 ग्राम खसखस के दाने (Poppy Seeds), 1 से डेढ़ गिलास शक्कर (Sugar), कुछेक बूंदे हरा रंग और खस का एसेंस, 1 छोटा चम्मच साइट्रिक एसिड, पानी, आइस क्यूब।

विधि :
खसखस के दानों को करीब पांच-छह घंटे तक पानी में भिगो कर रख दें। अब पानी निथार कर इन्हें मिक्सी में बारीक पीस कर एक महिन कपड़े में रखकर पोटली बांध दें। शक्कर में 1 गिलास के करीब पानी डालकर उबालें व खसखस दाने की पोटली इसमें डाल दें व अच्छे से उबलने दें।

webdunia
ND
शक्कर की दो तार की चाशनी बन जाने पर पोटली‍ को निचोड़ कर बाहर निकाल लें। अब साइट्रिक एसिड, हरा रंग और खस का एसेंस डालकर अच्छे से मिश्रण मिला लें। ठंडा होने पर एयरटाइट बोतल में भर कर रख दें। लीजिए तैयार है मस्तिष्क को तरावट देने वाला खसखस का शर्बत। अब इसे घर आए मेहमानों को पेश करें।

नोट : जब भी उपयोग में लाना हो तब एक गिलास पानी में एक छोटा चम्मच शर्बत डालकर मिलाएं और आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा खसखस का शर्बत पेश करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi