Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(श्रावण सोमवार)
  • तिथि- श्रावण कृष्ण चतुर्थी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-गणेश चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia

इलाहाबाद कुम्भ मेले के लिए चलेंगी छह हजार बसें

Advertiesment
हमें फॉलो करें इलाहाबाद कुम्भ मेला 2013
FILE
उत्तरप्रदेश में इलाहाबाद के गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम पर आगामी 14 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए राज्य परिवहन निगम छह हजार बसें चलाएगा।

राज्य के परिवहन मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि महाकुम्भ में आगामी दस मार्च को खत्म होने तक ये बसें चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि 2006 में हुए कुम्भ मेले में पांच सौ बसें परिवहन निगम ने चलाई थी।

उन्होंने कहा कि आगामी दस फरवरी को वसंत पंचमी स्नान के दिन दो हजार बसें श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए चलेंगी जबकि चार हजार बसें मेला के लिए चलाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि इलाहाबाद के फाफामऊ में अतिरिक्त बस स्टैंड बनाया गया है जबकि सिविल लाइन्स तथा केपी कॉलेज मैदान के स्टैंड पहले की तरह काम करते रहेंगे।

श्रीसिंह ने कहा कि परिवहन निगम ने महाकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा देने का प्रयास किया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi