Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(द्वादशी तिथि)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल द्वादशी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-वासुदेव द्वादशी, वामन द्वादशी
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia

कम्‍प्‍यूटर से भी तेज चलता है बाबा का दिमाग

Advertiesment
हमें फॉलो करें कम्प्यूटर बाबा
इलाहाबाद , गुरुवार, 17 जनवरी 2013 (21:51 IST)
FILE
कुंभ नगरी इलाहाबाद में दुनिया के सबसे बड़े मेले में कई अद्भुत व आश्चर्यजनक चीजें देखने को मिलती हैं इसमें सबसे ज्यादा साधुओं की तपस्या करने के तरीके के साथ ही विदेश से आने वाले विदेशी भक्तों की आस्था। इसी में से एक अन्य बात जो लोगों को अद्भुत लगती है, वो है इंदौर के दिगंबर अखाड़े के विख्यात संत अनंत श्री विभूषित श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर कम्‍प्यूटर बाबा।

इसके दो मुख्य कारण हैं एक है उनका कम्‍प्यूटर से भी तेज चलने वाला दिमाग, दूसरा स्नान करने आने के लिए हेलिकॉप्‍टर का प्रयोग करने की अनुमति मांगना। महाकुंभ मेले में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं कम्‍प्यूटर बाबा। बाबा की अंगुलियां बराबर लैपटॉप पर नाचती रहती हैं, जिसे देखकर उनके भक्त निहाल हो जाते हैं।

बाबाजी के सेक्‍टर 9 मुक्ति मार्ग में बने आश्रम में भक्तों का मेला लगा रहता है। बाबाजी का दिमाग कम्‍प्यूटर से तेज चलता है इसलिए भक्तों ने उनका नाम कम्‍प्यूटर बाबा रख दिया है। हालांकि इस समय कम्‍प्यूटर बाबा कुछ बेचैन हैं। दरअसल, उन्होंने शाही स्नान करने के लिए हेलिकॉप्‍टर से संगम तट पर जाने की अनुमति मेला प्रशासन से मांगी थी लेकिन मेला प्रशासन ने उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

बाबा चाहते थे कि हर शाही स्नान में उन्हें हेलिकॉप्‍टर से आने की अनुमति दी जाए। उन्होंने अपनी मंशा से मेला प्रशासन को 12 जनवरी को ही अवगत करा दिया था। उन्हें प्रशासन की अनुमति का इंतजार था, लेकिन उन्हें हताशा हाथ लगी।

बाबा का कहना है कि हेलिकॉप्‍टर मेला क्षेत्र में आने से मेला प्रशासन को भी तमाम परेशानियों से निजात मिलेगी। हेलिकॉप्‍टर आएगा कहां से, इसके बारे में वो कहते हैं कि उनके भक्त ये सुविधा उपलब्‍ध कराने को तैयार हैं। उनके इंदौर के भक्त हर कार्यक्रम में उन्हें हेलिकॉप्‍टर से ले जाते हैं। कम्‍प्यूटर बाबा का दावा है कि ये महाकुंभ सबको लाभ देगा। ये अमित फलदायी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi