कुंभ नगरी की सुरक्षा में जुटे होमगार्ड के 4500 जवान
गंगा, यमुना और सरस्वती के इस समागम स्थल संगम तट पर दुनिया का सबसे विशालतम समागम हो रहा है, यहां पर देश-विदेश के कोने-कोने से आए हुए स्नानार्थियों की सुविधा व सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए गए हैं।इस कुंभ मेला में आए हुए स्नानार्थियों की सुरक्षा में पुलिस, पीएसी, कमांडो तथा पैरामिलिट्री फोर्स जल पुलिस तैनात है। पुलिस बल के साथ उनके कंधों से कंधा मिलाकर उनकी सुरक्षा में उत्तर प्रदेश होमगार्डस के 1 कमांडेंट, 5 इंस्पेक्टर, 15 प्लाटून कमांडर, 40 ब्लाग अर्गेनाइजर, 50 हवलदार, 50 चतुर्थ श्रेणी के साथ 4500 जवान भी तैनात है।कुंभ मेला के होमगार्ड के कमांडेंट सुधारकराचार्य पाण्डेय ने बताया कि होमगार्डस पूरे कुंभ मेला क्षेत्र व सभी थानों में अपनी सेवाए दे रहे हैं। होमगार्डों को रहने के लिए चार जगहों पर पुलिस लाइन बनाई गयी है। ये काली सड़क, आइजर ब्रिज, अरैल, और झूंसी में स्थापित है।उन्होंने बताया कि सभी होमगार्डस पूरी मुस्तैदी के साथ सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस के यातायात बैरियर, स्नानघाट, जल पुलिस, पाण्डालों व अखाड़ों आदि की सुरक्षा में तैनात किए गए है जो अपने कार्य को पूरे सेवाभाव, ईमानदारी एवं लगन के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।-
अलोक त्रिपाठी (इलाहाबाद से)