Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(द्वितीया तिथि)
  • तिथि- श्रावण कृष्ण द्वितीया
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-सर्वार्थसिद्धि योग/त्रिपुष्कर योग/व्यापार मुहूर्त/वाहन क्रय
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

कुंभ मेले में आएंगी कैथरीन जेटा जोन्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैथरीन जेटा जोन्स
FILE

हॉलीवुड सुंदरी जेटा-जोन्स कुंभ का मेला देखने दोबारा भारत आने के लिए बहुत उत्सुक हैं। जेटा जोन्स को खुद पर पूरा यकीन है कि वह एक बॉलीवुड फिल्म में भी पूरी तरह फिट बैठ सकती हैं।

43 वर्षीय अभिनेत्री ने अपना करियर लघु टीवी फिल्मों से शुरू किया था। उन्होंने संगीतमयी नाटकों का प्रशिक्षण भी लिया। उनका मानना है कि अगर किसी भारतीय फिल्म में काम करने का अच्छा अवसर मिलता है तो वह उसे जरूर करना चाहेंगी।

जेटा-जोन्स ने ई-मेल के जरिए दिए इंटरव्यू में कहा, ‘संगीत के क्षेत्र में अपने अनुभव को देखते हुए मुझे लगता है कि मैं भारतीय फिल्मों में पूरी तरह फिट बैठूंगी। मैं वहां के अभिनेताओं को ज्यादा नहीं जानती लेकिन अच्छा अवसर मिलने पर उनके साथ काम जरूर करना चाहूंगी।’

अपनी भारत यात्रा पर वह अपने पति माइकल डगलस और बच्चों के साथ आने की योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं वाकई दोबारा भारत आना चाहती हूं, खास कर कुंभ के मेले के दौरान। मुझे बताया गया है कि यह आंखों और आत्मा दोनों के लिए संजो कर रखने वाला दृश्य होता है। मैं उम्मीद करती हूं कि जो मैं यहां ढूंढ रही हूं वह मुझे मिल सके।

मैं यह सब अपने परिवार के साथ देखना चाहती हूं। अगर ऐसा नहीं हो सका तो मैं खुद तो पक्के तौर पर आ ही रही हूं।’

जेटा-जोन्स की यह पहली भारत यात्रा नहीं है, इससे पहले भी वे राजस्थान और मुंबई की यात्रा कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘दोनों जगहें एक-दूसरे से बहुत भिन्न हैं। राजस्थान अपने लोगों की तरह ही खूबसूरत है। इस राज्य का अधिकतर भाग रेगिस्तान होने के बावजूद यह रंगों से भरा हुआ है। मुंबई का भी अपना ही आकर्षण है।

जेटा-जोन्स अभिनेता रस्सेल क्रो और मार्क वाह्लबर्ग के साथ अमेरिकी आपराधिक फिल्म ‘ब्रोकन सिटी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में यह एक राजनेता की ऐसी पत्नी की भूमिका में हैं जिसका संबंध अपने पति के साथ अच्छा नहीं है। यह फिल्म आगामी 18 जनवरी को प्रदर्शित होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi