sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(अष्टमी तिथि)
  • तिथि- श्रावण कृष्ण अष्टमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • त्योहार/व्रत/मुहूर्त- बुधास्त पश्चिम
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

गंगा-यमुना में कुंभ साथ-साथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें गंगा
SUNDAY MAGAZINE
पूरी दुनिया में तीर्थ नगरी के नाम से विख्यात हरिद्वार में गंगा के किनारे चल रहे कुंभ के साथ-साथ उत्तरप्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण की नगरी वृन्दावन में भी एक और कुंभ चल रहा है जिसमें हजारों की संख्या में वैष्णव संप्रदाय के संत और महामंडलेश्वर स्नान कर रहे हैं।

अयोध्या स्थित महानिर्वाणी अखाडे से सम्बद्ध मणिराम छावनी के श्रीमहंत कमलनयन दास जी महाराज ने बताया कि कल हरिद्वार में वैष्णव अखाडों के चुनिंदा संतों ने संन्यासी अखाडों के संतों के साथ शाही स्नान किया लेकिन वृन्दावन में वैष्णव अखाडों का बाकायदे यमुना में शाही स्नान हो रहा है। उन्होंने बताया कि सत्रहवीं शताब्दी से ही वैष्णव संत वृन्दावन में यमुना में पहले शाही स्नान करते हैं और उसके बाद ही वे लोग हरिद्वार, कुंभ में स्नान करने आते हैं।

उन्होंने बताया कि निर्वाणी अखाडा वैष्णव संप्रदाय का अखाडा है और वर्तमान में अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास जी मूल रूप से इसी अखाडे से हैं लेकिन उन्होंने गत दिवस अखाडा परिषद के अध्यक्ष के रूप में हरिद्वार में शाही स्नान में भाग लिया था।

रामानंदीय दल परिषद के प्रवक्ता विष्णुदासजी ने बताया कि वृन्दावन में यमुना के किनारे महाकुंभ का आयोजन हुआ और उसमें श्रीपंच निर्मोही अणी, श्रीपंच दिगम्बर अणी और श्रीपंच निर्वाणी अणी अखाडों के हजारों संतो और साधुओं ने शाही स्नान किया। यमुना किनारे तीसरा शाही स्नान आगामी 25 फरवरी को होगा और उसके बाद ही सभी अखाडे हरिद्वार आएँगे। उन्होंने कहा कि इस बार यह खुशी की बात है कि हरिद्वार में आगामी 30 मार्च को घोषित स्नान को शाही स्नान घोषित कर दिया गया है और इसमें सभी प्रमुख तेरहों अखाडे शामिल होंगे और अपने क्रम के अनुसार स्नान करेंगे।

विष्णुदास जी ने कहा कि वैष्णव के तीनों अखाडे यमुना कुंभ को पूरा करने के बाद आगामी दो मार्च को हरिद्वार आएँगे और उसके बाद ही पेशवाई निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि तीनों अणी अखाड़ों के अंतर्गत 18 अखाड़े आते हैं जो इन तीनों अखाड़ों के साथ ही स्नान करते हैं। आगामी 15 मार्च को हरिद्वार में दूसरे शाही स्नान में बैरागी, संन्यासी और उदासीन सभी एक साथ स्नान करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi